नोएडा: एसटीएफ की नोएडा शाखा को बड़ी कामयाबी मिली है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर धर्मेंद्र किरठल को उसके साथी समेत देहरादून के पास गिरफ्तार कर लिया है. धर्मेंद्र किरठल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वह बागपत में एक किसान की हत्या करके फरार हो गया था. कई महीने से बागपत पुलिस और यूपी एसटीएफ धर्मेंद्र किरठल को तलाश रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 मुकदमे हैं दर्ज 
जानकारी के मुताबिक नोएडा ब्रांच ने दो इनामी बदमाश धर्मेंद्र किरठल और सुभाष को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इन दोनों को यूपी एसटीएफ ने देहरादून और मसूरी के बीच सहस्रधारा से गिरफ्तार किया है. बता दें कि धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ 50 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर 12 दिसंबर 2020 को बागपत में किसान इरशाद की हत्या करने का आरोप है. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद धर्मेंद्र किरठल और उसका साथी सुभाष करीब 6 महीने से फरार चल रहे थे. इन दोनों को गिरफ्तार करने के लिए मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. 


कुर्क हो चुकी है संपत्ति
अक्टूबर 2020 में बागपत प्रशासन ने रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में धर्मेंद्र के तीन मकानों को कुर्क किया था. संपत्ति की कीमत 59 लाख रुपए आंकी गई थी. डीएम शकुंतला गौतम के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी. 


WATCH LIVE TV