बारिश ने बढ़ाई केदारनाथ यात्रियों की परेशानी, पिछले 7 दिनों से बंद है गौरीकुण्ड हाईवे
केदारघाटी में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से केदारनाथ हाईवे पिछले सात दिनों से बंद है.
रूद्रप्रयाग : केदारघाटी में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से केदारनाथ हाईवे पिछले सात दिनों से बंद है. सीतापुर और गौरीकुण्ड बड़ी पार्किंग के पास लगातार मलबा गिरने की वजह से राजमार्ग पर आवाजाही ठप है, ऐसे में तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड पांच किमी का सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है.
केदारघाटी में हो रही मूसलाधार बारिश
दरअसल केदारघाटी में हर दिन मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस कारण राजमार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से रास्ते को बंद कर दिया गया है. गौरीकुण्ड के पास भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा आने से राजमार्ग पिछले सात दिनों से बंद है, सीतापुर में भी राजमार्ग बंद पड़ा है. भले ही बांसबाड़ा में रास्ते को आवाजाही के लायक बनाया गया हो, लेकिन रात के समय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जनता को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
रास्ता बंद होने से केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनता को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. राजमार्ग के बंद होने से गौरीकुण्ड के ग्रामीण सोनप्रयाग पहुंचने के लिए पैदल दूरी नाप रहे हैं, वहीं केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्री सोनप्रयाग से ही धाम के लिए रवाना हो रहे हैं उ
केदारनाथ यात्रा पर पड़ा बुरा असर
उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा पर बुरा असर पड़ रहा है. तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी कमी आ गई है और अब यात्रा में बीस से तीस यात्री ही जा रहे हैं. जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी ने कहा कि आॅल वेदर कार्य के चलते राजमार्ग की हालत खस्ता हो गई है. उन्होंने कहा कि आॅल वेदर कार्य की जांच होनी चाहिए और मानकों के तहत कार्य किया जाना चाहिए.