गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर जिले में खंड विकास क्षेत्रों का नए सिरे से पुनर्गठन कर दिया है. शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई. दनकौर ब्लॉक को खत्म कर इसकी 12 ग्राम पंचायतों को जेवर ब्लॉक में शामिल किया गया है. इसके अलावा दादरी और बिसरख ब्लॉक में भी बड़ा फेरबदल किया गया है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (पंचायत राज) मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को यह शासनादेश जारी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पुनर्गठन की बदौलत अब गौतमबुद्ध नगर में पंचायत चुनावों का रास्ता साफ हो गया है. निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक 50 हजार मतदाताओं पर एक जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होता है, लेकिन दादरी को छोड़कर ऐसा कोई भी विकास खंड नहीं था जिसकी आबादी पचास हजार मतदाताओं की संख्या को पार करती हो.


साध्वी प्राची ने कही मस्जिद में हवन-पूजन की बात​, अखाड़ा परिषद ने बयान को बताया गलत


दनकौर ब्लॉक खत्म, 12 ग्राम पंचायतें जेवर ब्लॉक में शामिल
दनकौर विकास खंड की समाप्ति व ग्राम पंचायतों के दूसरे विकास खंडों में विलय के बाद जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने का सपना देख रहे भावी उम्मीदवारों में उम्मीद जगी है. अब गौतमबुद्ध नगर में ग्राम पंचायत, तीन क्षेत्र पंचायत और 11 जिला पंचायत वार्ड का चुनाव होगा. दनकौर ब्लॉक को खत्म करके बांजरपुर, चचूरा, चीती, चुहरपुर बांगर, दौला रजपुरा, जमालपुर, मकनपुर खादर, मंडपा, राजपुर कला, सालेपुर, शाहपुर खुर्द और दलेलपुर ग्राम पंचायतों को जेवर ब्लॉक में शामिल कर दिया गया है.


दादरी ब्लॉक की 18 ग्राम पंचायतें बिसरख ब्लॉक में शामिल
दादरी ब्लॉक की 18 ग्राम पंचायतों को बिसरख ब्लॉक में शामिल कर इस खंड विकास क्षेत्र का नए सिरे से पुनर्गठन किया गया है. दादरी ब्लॉक की जिन 18 ग्राम पंचायतों को बिसरख ब्लॉक में शामिल किया गया है उनमें ततारपुर, सीधीपुर, सीदीपुर चौना, रसूलपुर डासना, प्यावली ताजपुर, जैतवारपुर, पटादि, खगौड़ा, ऊंचा अमीरपुर, रानोली लतीफपुर, बिसाहड़ा, सलारपुर कला, बंबावड़, अकलपुर जागीर, महावड, इस्लामाबाद कल्दा, शादीपुर छिड़ौली और कुड़ी खेड़ा ग्राम पंचायतें शामिल हैं.


गौतम बुद्ध नगर - दादरी ब्लॉक की ग्राम पंचायतें


दादूपुर खटाना


बढपुरा


जारचा


कलौंदा


खटाना धीरखेड़ा


छायसा


उपरालसी


नूरपूर


धनुवास


गुलावठी खुर्द


मुठियानी


शाहपुर खुर्द चिटेहरा


कटैहरा


फूलपुर


बैंरगपुर उर्फ नई बस्ती


लुहारली


कोट


नंगला चमरू


सैंथली


नंगली नैनसुख


बील अखबरपुर


दतावली


कैमराला


छौलस


भोगपुर


रायगढ़ चमरावली


आनंदपुर


गिर्राजपुर खण्डेरा


समाउदीनपुर


गौतम बुद्ध नगर - जेवर ब्लॉक की ग्राम पंचायतें


ममहरा


मोहबलीपुर


अली अहमद उर्फ गढ़ी


चांचली


जहांगीरपुर देहात


लौदाना


भवोकरा


कानीगढी


गोविन्दगढ़ी


भगवंतपुर छातंगा


शमशम नगर


झुप्पा


मेवला


अलाउदीनपुर उर्फ ढुढेरा


सिरसा


बल्लभनगर उर्फ करौल बांगर


मेहदींपुर खादर


अलियाबाद उर्फ मेहदींपुर


मंगरौली


माडलपुर


बांजरपुर


चचुरा


चीती


चूहड़पुर बांगर


दौलारजपुरा


जमालपुर


मकनपुर खादर


मंडपा


राजपुर कलां


शाहपुर खुर्द


दलेलपुर


गौतम बुद्ध नगर - बिसरख ब्लॉक की ग्राम पंचायतें


दुजाना


कचैडा वारसाबाद


बादलपुर


बश्नौली


दुरियाई


गिरधरपुर सुनारसी


ततारपुर


सीदीपुर चौना


रसूलपुर डासना


प्यावली ताजपुर


जैतवारपुर


पटादी


खगौडा


ऊंची अमीरपुर


रानौली लतीफपुर


बिसाहड़ा सलारपुर कलां


बम्बावड


आकलपुर जागीर


महावड़


इस्लामाबाद कल्दा


शादीपुर छिडौली


कूड़ी खेड़ा 


WATCH LIVE TV