50 करोड़ की दौलत पर तीन पत्नियों का दावा, सबके पास मैरिज-डेथ सर्टिफिकेट, नोएडा में गजब मामला
Noida News: नोएडा में एक रिटायर्ड मृतक अफसर की करोड़ों की संपत्ति पर तीन-तीन महिलाओं ने दावा ठोक दिया है. तीनों का कहना है कि वह अफसर की पत्नियां हैं. यही नहीं सभी ने मैरिज और डेथ सर्टिफिकेट भी दिखाए हैं.
Noida News: यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां मृतक रिटायर्ड ऑफिसर को तीन-तीन महिलाएं अपना पति बता रही हैं. यही नहीं तीनों ने अफसर की करोड़ों की संपत्ति पर दावा ठोक दिया है. हर किसी का कहना है कि वह ही उसकी असली पत्नी है,इसलिए प्रॉपर्टी पर उसका ही हक है. अफसर की तीनों पत्नियों के पास मैरिज और डेथ सर्टिफिकेट है. ऐसे में सबसे बड़ी टेंशन नोएडा अथॉरिटी के लिए खड़ी हो गई है. फिलहाल प्राधिकरण ने प्रॉपर्टी ट्रांसफर पर रोक लगाई है.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरी शंकर मिश्रा पीसीएस अफसर थे जो प्रमोशन के बाद आईएएस बने. 2014 में वह रिटायर भी हो चुके हैं. बीते 11 जुलाई 2024 को उनकी मौत हो गई. रिटायर्ड अफसर की मौत को एक महीना ही बीता था कि एक महिला नोएडा अथॉरिटी पहुंचती है और अपना नाम शीबा शिखा बताती है. महिला के मुताबिक वह रिटायर्ड अफसर की पत्नी है. उसने शादी और डेथ सर्टिफिकेट भी अधिकारियों को दिखाए. और मृतक अफसर की संपत्ति ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया.
डॉक्यूमेंट देखने के बाद नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 62 में आरएन-14 की जगह महिला के नाम कर दी. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि महिला ने जो मैरिज सर्टिफिकेट लगाया वह रिटायर्ड अफसर की मौत से 8 दिन पहले 3 जुलाई 2024 का है. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन 23 दिसंबर को एक और महिला अथॉरिटी पहुंचकर अफसर की संपत्ति पर दावा ठोक देती है. उसका कहना है कि 27 साल पहले दोनों की शादी हुई. उसके दो बच्चे भी हैं.
हैरान करने वाली बात यह है कि प्राधिकरण में एक और महिला पहुंचती है जो खुद को मृतक रिटायर्ड अफसर की बेटी बताती है. उसका दावा है कि अफसर की असली पत्नी कुशीनगर में रहती हैं. वह बीमार हैं जिसकी वजह से वह दफ्तर नहीं आ सकीं. जब उससे डॉक्यूमेंट मांगे गये तो युवती ने मैरिज सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट सबके सामने रख दिया. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. सवाल बना हुआ है कि कौन असली है कौन नकली. फिलहाल रिटायर्ड आईएएस की संपत्ति के ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें - नोएडा एक्सप्रेसवे पर धुआं उड़ा रहा था बाइकर्स गैंग, स्टंटबाजों को पुलिस ने दबोचा
यह भी पढ़ें - हापुड़ से दादरी तक 14 किलोमीटर लंबी रोड हाईवे जैसी बनेगी शानदार,चौड़ीकरण को मंजूरी
गौतमबुद्धनगर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Gautam Buddh Nagar News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर