Chhath Puja 2024: महापर्व छठ पूजा को देखते हुए नोएडा-गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है.  नोएडा में तीन दिन के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा.  यातायात डायवर्जन लागू होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घाटों पर की जा रही है सजावट
वहीं, महापर्व छठ पूजा के त्योहार के लिए जिले के घाटों पर सजावट का कार्य किया जा रहा है. इसके  साथ ही सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं.


यातायात डायवर्जन लागू 
डीसीपी यातायात गौतमबुद्ध नगर यमुना प्रसाद ने छठ पूजा को लेकर यातायात डायवर्जन लागू कर दिया है.  लोगों से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है.  यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को कार्रवाई करने चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.



यहां रहेगा डायवर्जन
छठ पूजा के अवसर पर महामाया फ्लाई ओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिन्दी कुंज मार्ग, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए, चोटपुर / बहलोलपुर सेक्टर 63 तथा हिन्डन पुल कुलेसरा पर 6.11.2024 से 08.11.2024 तक भारी/ मध्यम मालवाहक वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगा तथा आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है. डायवर्जन निम्नानुसार किया जायेगा.


1- ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले भारी / मध्यम मालवाहक वाहनों का चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन किया जायेगा, जो डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जा सकेगे तथा आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जायेगा.


2- महामाया फ्लाई ओवर के ऊपर सैक्टर 37 की तरफ से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता पडने पर भारी / मध्यम मालवाहक वाहनों वाहनों का डायवर्जन फ्लाई ओवर समाप्ति पर गऊशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर किया जायेगा तथा आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जायेगा.


3- हिन्डन कुलेसरा पर सूरजपुर की तरफ से फेस-2 जाने वाले भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों को जरुरत के हिसाब से कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों को भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जाएगा.


ये रहा हेल्पलाइन नंबर
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.


गाजियाबाद डायवर्जन-व्यवासायिक वाहन
न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा समेत मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवासायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.  मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवासायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.  ऐसे वाहन मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट से एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे. कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. 


मेरठ की ओर से आकर मेरठ तिराहा होकर मोहननगर /सीमापुरी की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर डायमंड फ्लाईओवर से एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे। एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन की ओर परिचालन प्रतिबन्धित रहेगा. भोपुरा तिराहा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर से नागद्वार / करहेडा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर.


निजी चार पहिया वाहनों के लिए प्लान
न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा / मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।ऐसे वाहन न्यू लिंक रोड से जल निगम टी-प्वाइन्ट होकर एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे. मोहन नगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.  उपरोक्त सभी वाहन करहेडा से नागद्वार होकर राजनगर एक्सटेंशन होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. ऐसे वाहन वसुन्धरा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.



इस दिन तक जारी रहेगी व्यवस्था
यह व्यवस्था छह नवंबर से आठ नवंबर तक रहेगी और यह डायवर्जन रहेगा. 


Chhath Puja 2024: महापर्व छठ के तीसरे दिन क्यों देते हैं डूबते हुए सूरज को अर्घ्य, जानें इसके पीछे की मान्यता