Greater Noida: सोशल मीडिया पर दोस्ती, मुलाकात और फिर चाकू से हमला, जानें गर्लफ्रेंड ने क्यों उठाया ये कदम
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक युवती ने कथित तौर पर अपने बायफ्रेंड पर चाकू से हमला किया है. इस घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है.
Greater Noida News: गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर चाकू से हमलाकर घायल किया है. जानकारी के मुताबिक युवती ने चाकू मारने से पहले युवक को नशीला पदार्थ पिलाया था. घायल का इलाज ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पीड़ित के परिवार वालों ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है.
सोशल मीडिया पर दोस्ती
रबूपुरा कोतवाली इलाके के रोनिया गांव के रहने वाले हंसराज ने अपनी लिखित शिकायत पुलिस को दी है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा धीरज कुछ समय पहले इसी इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की जिसका नाम प्रिया है. उक्त युवती से उनके बेटे की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. आरोप है कि लड़की उनके बेटे को अपने झांसे में फंसा लिया. उसने मंगलवार को गांव से कुछ दूर उसे बुलाया था. इसके बाद धोखे से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फ्रूटी में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया. जिसके बाद उनका बेटा बेहोश हो गया. आरोप है कि जब उनका बेटा बेहोश हो गया तब युवती ने चाकू से उसकी गर्दन और हाथ की नस काट दी जिससे उनका बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल अवस्था में छोड़कर सभी फरार हो गए.
आरोपी युवती पर केस दर्ज
मामले की जानकारी के बाद पीड़ित परिवार ने घायल को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि युवती उनके बेटे से रंजिश रखती है. जिसके बाद उसने योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी प्रिया पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.