Jaipur News: राजस्थान क्रिकेट अकादमी में आयोजित प्रतापगढ़ की नन्हीं प्रतिभा सुशीला के गोद लेने में सम्मान समारोह में मंत्री जोगाराम कुमावत ने कहा कि 2025 का हमारा विधानसभा सत्र आने वाला है और करीब करीब अंतिम सप्ताह में विधानसभा का सत्र होगा. उसमें महामहिम का भाषण होगा उसके बाद बजट पर चर्चा होगी. केंद्र के बजट के बाद राजस्थान का बजट आएगा.मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सभी साथी मिलकर हम प्रयास करेंगे कि राजस्थान के विकास में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े चाहे पक्ष हो या विपक्ष विपक्ष से भी आग्रह करूंगा कि वह अनावश्यक रूप से सदन में आरोप प्रत्यारोप न करें.
मंत्री जोगाराम पटेल ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के लिए बनाई गई कमेटी को लेकर कहा कि उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा कमेटी बनाई गई है,, उसको लेकर विपक्ष अनेक तरह के वातावरण बनाने का प्रयास कर रहा है,, मंत्री ने कहा कि जो अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए थे उनमें बिना सोच विचार स्कूल खोले गई है,,, उनमें उन स्कूलों में सिर्फ हिंदी माध्यम स्कूलों के ऊपर अंग्रेजी माध्यम के बोर्ड टांक दिए गए हैं.
वहां अंग्रेजी माध्यम के लिए ना कोई स्टाफ न अन्य सुविधा,,, ऐसे में उन सब की समीक्षा की जा रही है,,, और जो स्कूल है वाकई में ही अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के काबिल है तो उन स्कूलों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा,,, लेकिन जो स्कूल में महज खाना पूर्ति के लिए अंग्रेजी माध्यम बनाई गई है उनकी समीक्षा की जाएगी,,, मंत्री जोगम पटेल ने कहा कि अधिकांश स्कूल ऐसे है वहां के बच्चे अभिभावक व टीचर सब कह रहे हैं कि यहां अंग्रेजी माध्यम स्कूल नहीं चाहिए, तो फिर उन स्कूलों की समीक्षा करना आवश्यक है.
मंत्री पटेल ने कहा कि हम सरकार के 6 माह के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं जो कि करीब-करीब अंतिम चरणों में कुछ एक-दो कामो की समीक्षा होनी बाकी है उसके बाद जल्द सरकार को रिपोर्ट सौंप देंगे और इस समीक्षा की कड़ी है जिलों को रिवाइज करना है. मंत्री जजोगाराम पटेल ने पीटीआई भर्ती को लेकर कहा कि वह रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है फिलहाल मामला कोर्ट में है कोर्ट की तरफ से निर्णय आने के बाद सभी का पुन सत्यापन करवाया जाएगा.