Greater Noida News: महिलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. नोएडा के जिम और स्‍वीमिंग पूल में अब महिला ट्रेनर तैनात किए जाएंगे. साथ ही ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्‍टम की स्‍थापना की जाएगी. इसके अलावा बिना आधार कार्ड के ऐसे सेंटरों पर एंटी भी बैन रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला 
दरअसल, पिछले दिनों उत्‍तर प्रदेश महिला आयोग ने सरकार को एक पत्र लिखकर सभी जिम और स्‍वीमिंग पूल में लेडी ट्रेनर की तैनाती करने की बात कही थी. इस पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नये नियम लागू कर दिए हैं. इसके तहत अब जिम, योगा और स्‍वीमिंग पूल जैसी जगहों पर महिला ट्रेनरों की तैनाती की जाएगी. इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने खेल विभ्‍ज्ञाग को निर्देश भी दे दिया है. 


सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्‍टम भी जरूरी 
नये नियम के तहत, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में जिम, स्‍वीमिंग पूल, योगा सेंटर और जुम्‍बा सेंटर जैसे स्‍थानों पर मेल ट्रेनर के साथ ही लेडी ट्रेनर भी अनिवार्य रूप से तैनात करने होंगे. खेल विभाग के अधिकारियों ने सभी जिम, योगा संचालकों को आदेश दे दिए हैं. इसमें महिला ट्रेनर के साथ ही सुरक्षा के सभी उपाय करने को कहा गया है. इन सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्‍टम लगाने को भी कहा गया है. 


नोएडा के बाद अन्‍य जिलों में भी होगा लागू
बता दें कि इस नये नियम से जहां महिलाओं की सुरक्षा का ख्‍याल रखा जा सकेगा. वहीं, उन्‍हें जिम, योगा और स्‍वीमिंग पूल जैसे स्‍थानों पर संरक्षित वातावरण मिल सकेगा. इसके अलावा उन्‍हें बिना किसी चिंता के अपनी फ‍िटनेस और सेहत पर ध्‍यान रख सकेंगी. कई बार जिम, योगा और स्‍वीमिंग पूल जैसे स्‍थलों पर महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ जाती हैं. महिलाओं की सुरक्षा को देखते नया कदम उठाया गया है. माना जा रहा है कि नोएडा के बाद इस नये नियम को अन्‍य जिलों में भी लागू किया जा सकेगा.