Noida news: न्यू नोएडा के 84 गांवों के किसान रातोंरात बने करोड़पति, 20 हजार से ज्यादा के भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ
New NOIDA City Plan: उत्तर प्रदेश में नया शहर न्यू नोएडा बसाने की तैयारी तेज हो गई है. दादरी और बुलंदशहर के 80 गांवों की जमीन पर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) बसाया जाना है.
New NOIDA City Plan: न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 को सरकार के हरी झंडी दिखाने के बाद अब नए नोएडा का मास्टर प्लान प्रभावी हो गया है. दादरी और बुलंदशहर के 80 गांवों की जमीन पर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) बसाया जाना है. नोएडा प्राधिकरण ने नए नोएडा की कनेक्टिविटी के लिए गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर के जिलाधिकारियों को फाइनल ड्राफ्ट भेजा गया है. नया नोएडा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन बनेगा.
84 गांवों से मिलकर बसेगा नया नोएडा
दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) में पहले 80 गांवों जोड़े गए थे लेकिन इसमें 4 और नए गांव जोड़े गए हैं. जिसके बाद अब 84 गांव से मिलकर DNGIR बनाया जाएगा. इन 4 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. मंजूरी मिलने के बाद दायरे में आने वाले 84 गांवों की जमीनों को अधिगृहित किया जाएगा. नया शहर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को न केवल रोजगार देगा बल्कि सरकार के लिए बड़े राजस्व का जरिया बनेगा.
नये शहर का दायरा?
नए नोएडा को 209.11 वर्ग किलोमीटर यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा. दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) के मास्टर प्लान को चार चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में 2023 से 2027 के बीच 3165 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा. 2027-32 तक 3798 हेक्टेयर, 2032-37 तक 5908 हेक्टयर और 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित किए जाने की तैयारी है.
6 लाख होगी आबादी
मास्टर प्लान के मुताबिक 209.11 वर्ग किलोमीटर में बसाए जाने वाले नए नोएडा में बुलंदशहर के 60, गौतमबुद्धनगर के 20 गांव शामिल हैं. इस शहर की आबादी करीब 6 लाख होगी. लैंड यूज की बात करें तो रेजिडेंशियल के लिए 2810.54 हेक्टेयर, ग्रीन पार्क के लिए 1792.26, ट्रैफिक ट्रांसपोटेशन के लिए 2963.61, इंडस्ट्री के लिए 8440 हेक्टेयर, कॉमर्शियल की 849.97 हेक्टयर जमीन तय की गई है.
गौतमबुद्धनगर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Gautam Buddh Nagar News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
नोएडा-गाजियाबाद में पार्किंग फीस बढ़ेगी, बढ़ते प्रदूषण के बाद NCR में मचा कोहराम
जेवर एयरपोर्ट से उड़ी पहली फ्लाइट, वहां मौजूद लोगों के चेहरे खिले
न्यूयॉर्क-लंदन को टक्कर देगा न्यू नोएडा, 80 गांवों से बनेगी हाईटेक सिटी, छह लाख आबादी रहेगी