GRAP II: नोएडा-गाजियाबाद में पार्किंग फीस बढ़ेगी, जनरेटर पर रोक, बढ़ते प्रदूषण के बाद एनसीआर में कोहराम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2482366

GRAP II: नोएडा-गाजियाबाद में पार्किंग फीस बढ़ेगी, जनरेटर पर रोक, बढ़ते प्रदूषण के बाद एनसीआर में कोहराम

UP News: यूपी के दिल्ली से सटे इलाकों में बाकी एनसीआर की तरह प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-2 को लागू कर दिया है. बाहर निकलने से पहले जान लें नए नियम. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

Noida Air Pollution: यूपी के दिल्ली से सटे इलाकों में बाकी एनसीआर की तरह प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-2 को लागू कर दिया है. दरअसल, जब कभी हवा का AQI लेवल 300 से ऊपर चला जाता है तो CAQM द्वारा ग्रैप-2 लागू कर दिया जाता है. इसके साथ ही अब पूरे दिल्ली-एनसीआर में डीजल से तलने वाले जनरेटर पर पाबंदी लग गई है. कमिशन द्वारा जारी किया गया आदेश 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा. 

कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश:

1. चिन्हित सड़कों पर रोजाना मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग के साथ पानी का छिड़काव करें.
2. ज्यादा यातायात वाले रास्तों के साथ संवेदनशील इलाकों में सड़क पर होने वाली धूल को रोकने एवं एकत्रित धूल के उचित निपटान के लिए सड़कों पर धूल अवरोधकों का प्रयोग कर पानी का छिड़काव सुनिश्चित करें. 
3. सी और डी साइटों पर धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू कर निरीक्षण तेज होगा.
4. एनसीआर में चिन्हित कइ गए हॉटस्पॉट में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एक लक्ष्य के साथ कार्रवाई हो. ऐसे सभी हॉटस्पॉट में वायु प्रदूषण करने वाले सभी प्रमुख कारकों का उपाय तेज हो. 
5. वैकल्पिक बिजली उत्पादन सेट/उपकरण के उपयोग को कम करने के लिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो.
6. दिनांक 29.09.2023 के अनुसार एनसीआर में औद्योगिक, वाणिज्यिक, आवासीय आदि सहित सभी क्षेत्रों में वैकल्पिक बिजली उत्पादन सेट/उपकरण को रोक रोक कर उपयोग करने के आदेश सख्ती सा लागू हो.
7. चौराहों/यातायात भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात ते सुचारू रूप से संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मी तैनात हों.
8. लोगों को प्रदूषण करने से रोकने के बारे में सलाह लेने के लिए समाचार पत्रों/टीवी/रेडियो में अलर्ट दें.
9. निजी परिवहन को रोकने के लिए वाहनों के पार्किंग शुल्क को बढ़ाया जाए. 
10. सीएनजी/इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो की सेवाओं को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बेड़ा शामिल किया जाए.
11. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सुरक्षा कर्मचारियों को सर्दियों में खुले में बायो-मास/एमएसडब्ल्यू जलाने से रोकने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराए जाएंगे. 

लोगों से की गई अपील

लोग निजी वाहनों का उपयोग कम करते हुए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग अधिक से अधिक करें.
टेक्नॉलॉजी का उपयोग करते हुए कम भीड़भाड़ वाला मार्ग चुनें.
अपनी गाड़ियों में नियमित अंतराल पर एयर फिल्टर बदलें.
अक्टूबर से जनवरी के महीनों के दौरान ऐसी निर्माण गतिविधियों से बचें, जिनसे वातावरण में धूल मिट्टी हो. 
बायोमास और ठोस अपशिष्ट को खुले में न जलाएं. 

और पढ़ें - सर्दी से पहले हवा में घुला जहर, नोएडा-गाजियाबाद में जनरेटर बंद करने का फरमान

और पढ़ें - ग्रेटर नोएडा के नामी सोसाइटी का बड़ा फैसला, दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर रोक का फरमान

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Gautambudh Nagar News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news