New Noida News: न्यू नोएडा का नया आफिस तैयार, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के 80 गांवों में मुआवजा बंटने की बारी
Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के किसानों की एक बार फिर से लॉटरी लगने वाली है. जहां प्राधिकरण ने न्यू नोएडा सिटी के मास्टर प्लान पर काम करना तेज कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर ...
New Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के किसानों की एक बार फिर से लॉटरी लगने वाली है. जहां प्राधिकरण ने न्यू नोएडा सिटी के मास्टर प्लान पर काम करना तेज कर दिया है. यह तेजी यूपी सरकार द्वारा मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी मिलने के बाद आई है. इस परियोजना पर काम करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में इसके ऊपर तेजी से कार्य करने को कहा गया है. बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ नियोजन विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे.
चार चरण में होगा विकास
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार पूरे शहर का विकास कार्य चार चरणों में 2041 तक समाप्त होगा. इसी के कारण इसका नाम मास्टर प्लान 2041 रखा गया है. यहां के दादरी-नोएडा-गाजियाबाद-निवेश क्षेत्र का 'डीएनजीआईआर' नाम रखा गया है. यूपी कैबिनेट ने हाल ही में 18 अक्टूबर को इस प्लान को मंजूरी दी है. पहले फेज में 3165 हेक्टेयर जमीन पर विकास 2027 तक पूरा किया जाएगा. दूसरे चरण में 3798 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य साल 2032 तक पूरा किया जाएगा. तो वहीं तीसरे चरण का विकास कार्य 5908 हेक्टेयर जमीन पर 2037 कर पूरा करने का अनुमान है. चौथे और आखिरी चरण का विकास 2041 तक 8230 हेक्टेयर जमीन पर किया जाएगा.
बसाया जाएगा न्यू नोएडा
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर जिले के 80 गांवों को मिलाकर नया नोएडा बसाने की योजना है. अधिकारियों के अनुसार पिछले महीने 26 अक्टूबर को हुई बोर्ड बैठक मास्टर प्लान 2041 के लिए जमीन अधिग्रहण जल्दी से जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए गए थे. जिसतके बाद सोमवार को क्षेत्र के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था. इसके साथ ही अब नया नोएडा के अंदर आने वाली जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य मंजूर नहीं किया जाएगा.
ईस्टर्न पेरिफेरल के पास होगा कार्यालय
नए नोएडा में विकास कार्य शुरू करने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल के पास एक अस्थाई कार्यालय खोला जाना तय किया गया है. हालांकि इसके लिए अभी जगह चयनित नहीं की गई है. वहीं प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के पास उसके कार्यक्षेत्र के हिसाब से अधिकारियों और कर्मचारियों की अभी कमी है. इसे पूरा करने के लिए नए नोएडा के निर्माण कार्य के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की जाएगी.
और पढ़ें - जेवर एयरपोर्ट तक नए एक्सप्रेसवे का ऐलान, नोएडा-ही नहीं पूरे एनसीआर की बनेगा शान
और पढ़ें - दादरी-नोएडा-गाजियाबाद वालों के लिए खुशखबरी,कुंभ मेले के लिए यहां से मिलेगी सीधी बसें
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!