New Noida: नोएडा प्राधिकरण ने अपनी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए एक अहम कदम उठाया है. उसने industrial development को बढ़ावा देने के लिए लैंड बैंक का विस्तार करने का फैसला किया है. इसके तहत, नोएडा प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण के लिए एक नई एजेंसी TILA कंसल्टेंट्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया है. इस एजेंसी ने किसानों से बातचीत की है. जिनमें नए नोएडा के कुछ गांवों को शामिल किया गया है. अधिग्रहण के लिए टीला एजेंसी  ने अपना पूरा प्लान बताया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया की शुरुआत
नए नोएडा के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई  है. प्रधिकारियों ने जमीन के चयन के लिए सलाहकारों से एजेंसी का चयन करवाया है. नए नोएडा के लिए बुलंदशहर और दादरी के गांवों की जमीन का अधिग्रहण होना है. इसके लिए बातचीत चल रही है क्योंकि अभी वहां के किसान जमीन नहीं दे रहे हैं. अधिकारियों की कोशिश जारी है कि वहां के किसानों से सहमति करके ज़मीन ली जाए. इस प्रकिया में असफल होने से वहां के जिला प्रशासन के द्वारा अधिग्रहण की शुरुआत की जाए. इस मामले को सुलझाने के लिए सलाहकार एजेंसी का चयन किया है. 


टीला एजेंसी ने समझाया प्लान
टीला एजेंसी ने मंगलवार को बैठक में अपनी पूरी प्रकिया को लोगों के सामने रखा. कंपनी ने बताया कि सेक्टर 161 की जमीन के लिए किसानों से बात की जाएगी. उसके बाद नए नोएडा की जमीन के लिए भी किसानों से बात होगी. 


कितने किमी का होगा नया नोएडा
नए नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ जीटी रोड़ का रास्ता अलग होता है. वहां से जोखाबाद और सांवली गांवों का अधिग्रहण पहले शुरु किया जाएगा. यहां के प्रधान से बात करके आपसी समझौते से किसानों से ज़मीन खरीदी जाएगी. नए नोएडा के गांव के अंदर डीएनजीआईआर का अस्थाई दफ्तर बनवाया जाएगा. कोई भी दिक्कत होने पर सलाहकार प्राधिकरण के लिए बडे अधिकारियों से बातचीत करेंगे. नए नोएडा का वर्ग किलोमीटर 20 हजार 911. 29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा.