Noida Air Pollution: नोएडा में इस समय लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स भी गिरता जा रहा है. जिससे क्या छोटे बच्चे क्या बुजुर्ग सभी परेशान हैं. प्रदूषण के बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत औ खांसी की दिक्कत हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि इन हालात का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है. दरअसल पाकिस्तान में पराली जलाने से फैले प्रदूषण का असर नोएडा तक हो रहा है. इस वक्त नोएडा के कई अस्पतालों में आंखों में जलन, खुजली, पानी निकलने और लालपन के मरीज बढ़ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनमें अधिकतर छोटे बच्चे हैं. जो घर से बाहर ज्यादातर समय स्कूल या कोचिंग सेंटर या खेलने में बिताते हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में 15 दिनों में मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने की वजह से अब लोगों की आंखों में जलन, पानी निकलने के मामले बढ़ गए हैं.


सबसे ज्यादा वो लोग परेशान हैं, जो ज्यादा समय घर से बाहर रहते हैं. हालांकि आने वाले दिनों में ये दिक्कत और बढ़ सकती है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में इस समय पराली जलाने के बहुत अधिक मामले देखे जा रहे हैं. सैटेलाइट से इसकी पुष्टि हुई है. पाकिस्तान के प्रदूषण का असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से होते हुए नोएडा पर भी पड़ रहा है.


ऐसे समय में डॉक्टरों ने कई सुझाव दिए हैं. जिसमें कि घर से बाहर जाते समय आंखों को चश्मा लगाकर कवर करना. घर या आफिसर जाने पर साफ पानी से आंख साफ करना. पटाखों के धुएं से दूर रहना. ज्यादा समय बाहर न बिताना शामिल है.