Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आबकारी विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. जहां नोएडा आबकारी टीम के साथ पुलिस की टीम ने मिलकर सेक्टर-90 के नामी अल्फाथम्ब मॉल में धमक रेस्टोरेंट में छापा मारा. विभाग की टीम को शिकायत मिली थी कि रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी. छापेमारी में रेस्टोरेंट से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन लोग गिरफ्तार
मौके पर से छापेमारी में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि एक मुखबिर के द्वारा दी गई जानकारी पर आबकारी और पुलिस टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से छापा मारा था. 


अलग-अलग ब्रांड की बोतलें बरामद
आबकारी अधिकारी के अनुसार छापा मारने के समय आरोपियों के द्वारा रेस्टोरेंट में शराब पिलाई जा रही थी. छापे के दौरान जब आबकारी टीम ने वहां मौजूद रेस्टोरेंट के संचालक और कर्मचारियों से लाइसेंस और अन्य दस्तावेज मांगे. तो रेस्टोरेंट के संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सके. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर से कई अलग-अलग ब्रांड की 26 खुली बोतलों के साथ 12 खाली बोतल बरामद की. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


और पढ़ें - विदेशी गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी का बनाया प्लान, एक गलती से पकड़ा गया


और पढ़ें - संत बनकर मुस्लिम युवक मांग रहे थे दक्षिणा, ऐसे पकड़ा गया तीनों का सच


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Gautambudh Nagar News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!