Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. इस मामले में थाने में सुनवाई न होने पर युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. युवक ने अपने ऊपर ज्वलशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है. घायल अवस्था में युवक को दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां युवक की इलाज के दौरान उसकी कल मौत हो गई.  युवक को अपनी के साथ अश्लील हरकत छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. जब इस मामले पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया तो पीड़ित ने ये कदम उठाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल थाना लोनी बॉर्डर इलाके में रहने वाले युवक अपनी पत्नी के साथ अश्लील हरकत छेड़छाड़ मारपीट की शिकायत लेकर थाना लोनी बॉर्डर पहुंचा था. जहां उसने पड़ोसी रामपाल और उसके भांजे रोबिन के द्वारा अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. मारपीट के दौरान पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे के गर्भपात की भी शिकायत दी गई थी.  शिकायत दर्ज होने के बाद भी लोनी बॉर्डर पुलिसकर्मियों द्वारा उसे टहलाया जाता रहा. पुलिस उसे बार-बार आरोपियों के नाम बदलने और धाराएं बदलने के नाम पर घुमाती रही. इसी से परेशान होकर उसने थाने में पहुंचकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी. 


युवक ने पुलिसकर्मियों पर पैसे लेकर शिकायत दर्ज न करने के भी गंभीर आरोप लगाए. पुलिस कर्मियों ने आग बुझाकर उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कर दिया था. अस्पताल में उसकी मौत हो गई युवक के मरने के बाद गाजियाबाद में उसका मौत से पहले दिया हुआ बयान और आत्मदाह के बाद बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. 


कल युवक की मृत्यु और वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और थाना इंचार्ज रामसेवक सिंह चौकी इंचार्ज रमन मावी समेत सब इंस्पेक्टर सलीम सिपाही के खिलाफ थाने के ssi द्वारा कल मुकदमा दर्ज करवा कर चारों के सस्पेंशन की कार्रवाई के साथ विभागीय जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़े- Ayodhya Ram Mandir: उत्‍तराखंड के ये दो शहर सीधे अयोध्‍या से जुड़े, धामी सरकार ने शुरू की बस सेवा