गाजियाबाद में हाउस टैक्स का झटका, नगर निगम के फैसले से साढ़े छह लाख घरों पर बढ़ेगा गृह कर
Ghaziabad news: गाजियाबाद में नगर निगम के निर्णय के बाद लोगों को टेंशन बढ़ गई है. निगम के इस निर्णय से शहर के लगभग 6 लाख करदाताओं की जेब ढ़ीली होने वाली है. सभी किराएदारों को अब डीएम सर्किल रेट से अधिक टैक्स देना पड़ेगा.
Ghaziabad news: गाजियाबाद में नगर निगम के निर्णय के बाद लोगों को टेंशन बढ़ गई है. गाजियाबाद नगर निगम ने आदेश जारी किया है कि शहर में घर और दुकानों का किराया बढ़ाया जाएगा. गाजियाबाद नगर निगम ने 1702 दुकानों का किराया बढ़ाने के बाद डीएम सर्किल रेट से हाउस टैक्स वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है. निगम के इस निर्णय से शहर के लगभग 6 लाख करदाताओं की जेब ढ़ीली होने वाली है. सभी किराएदारों को अब डीएम सर्किल रेट से अधिक टैक्स देना पड़ेगा.
निगम ने संपत्ति कर नियमावली 2000 को गाजियाबाद में भी लागू करने का निर्णय लिया गया है. इस नियामावली के तहत किराएदारों को वर्ष 2018 के डीएम सर्किल रेट के आधार पर हाउस टैक्स देना पड़ेगा. बता दें कि डीएम सर्किल रेट से हाउस टैक्स वसूलने का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा ठुकरा दिया गया था. नए बोर्ड के गठन होने के बाद निगम ने फिर से डीएम सर्किल रेट से हाउस टैक्स वसूलने की तैयारी कर दी है. निगम कारपेट एरिया के हिसाब से अधिकतम 2.41 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से टैक्स वसूलता है. नई पॉलिसी के तहत टैक्स की अधिकतम दर चार रुपये प्रति वर्ग फुट प्रस्तावित है
बतातें चले कि निगम के इस प्रस्ताव का मेयर सुनीता दयाल ने विरोध किया है. मेयर ने बताया पिछले वर्ष 2023-24 में 10 फीसदी हाउस टैक्स बढ़ाया गया है. इस वर्ष से फिर से हाउस टैक्स में बढ़ोतरी करना न्याय संगत नहीं है. मेयर के साथ पूर्व पार्षद मुकेश गर्ग और मनोज चौधरी ने विरोध जताया है.
बताते चलें कि नई पॉलिसी के तहत टैक्स की अधिकतम दर चार रुपये प्रति वर्ग फुट प्रस्तावित है. इसके लिए शहर को ए,बी और सी श्रेणी में बांटा है.
A श्रेणी की कॉलोनियां
राजनगर, कविनगर, राजनगर एक्सटेंशन, शास्त्री नगर, वसुंधरा, वैशाली, चिरंजीव विहार, अवंतिका, इंदिरापुरम, नवयुग मार्केट, पार्श्वनाथ पैराडाइज, गोविंदपुरम, विवेकानंद नगर, लोहा मंडी, कविनगर औद्योगिक क्षेत्र, कमला नेहरू नगर, संजय नगर सेक्टर-23, लोहिया नगर, कौशांबी, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर, श्यामपार्क एक्सटेंशन, गांधी नगर, तुराबनगर, सूर्यनगर, रामपुरी, रामप्रस्थ, चंद्रनगर, शिप्रा सनसिटी, मॉडल टाउन, नेहरू नगर, आदित्य वर्ल्ड सिटी, कर्पूरीपुरम, स्वर्णजयंती पुरम, क्रॉसिंग रिपब्लिक, सीमांत विहार, बाग वाली कॉलोनी, पटेल नगर, विजयनगर से.-9 एच, जे व के ब्लॉक आदि.
B श्रेणी की कॉलोनियां
पुराना विजयनगर, सेक्टर-12 स्थित ए, बी, सी व डी ब्लॉक, नंदग्राम ए, सी, डी, ई ब्लॉक, साईं एंकलेव, लक्ष्मी विहार, मालीवाड़ा, डासना गेट, हरदेव सहाय, सर्वोदय नगर, हिंडन विहार, मुकुंदनगर, बौंझा, पटेल मार्ग, पंचवटी, अंबेडकर नगर, सुंदरपुरी, भूड़ भारत नगर, महिंद्रा एंकलेव, कोटगांव, आर्य नगर, मवई, शिवपुरी, नई बस्ती, दिल्ली गेट, पुरानी तहसील, चंद्रपुरी आदि कॉलोनी शामिल होंगी.
C श्रेणी की कॉलोनियां
कृष्णा नगर, बागू, भीमनगर, सिद्धार्थ विहार, राहुल विहार, माता कॉलोनी, रोजी कॉलोनी, संघर्ष कॉलोनी, गगन विहार, विकलांग कॉलोनी, सुदामापुरी, बारादरी, दीनागढ़ी, प्राण गढ़ी, रामागढ़ी, शिब्बनपुरा, पप्पू कॉलोनी, दीनदयालपुरी, उत्तरांचल नगर, बालूपुरा, कालकागढ़ी, प्रेमपुरी, पच्छादान, जटवाड़ा, गढ़ी, मोरटा, मिलक, दुहाई, सेवानगर, रजापुर गांव, भोपुरा, तुलसी निकेतन, राजीव नगर, भोवापुर, लोहारपुरा, दौलतपुरा, जयप्रकाश नगर, कैलाश नगर, कैला खेड़ा, नायफल, बयाना, काजीपुरा, महरौली, शंकर विहार, माधोपुरा, गऊपुरी, राजीव कॉलोनी, कृष्णा विहार कुटी, सदरपुर गांव, सिहानी आदि कॉलोनी सी श्रेणी में हैं.
यह भी पढ़े- रामोत्सव 2024: अमिताभ से लेकर सचिन तक सभी को मिलेगा खास प्रसाद, मेहमानों के लिए ट्रस्ट ने तैयार किए पैकेट