गाजियाबाद: मुरादनगर के श्मशान घाट में हुए उस खौफनाक हादसे में आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी के तार मुरादनगर नगर पालिका चेयरमैन विकास तेवतिया से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजय त्यागी की गिरफ्तारी में सबसे अहम भूमिका विकास तेवतिया ने निभाई है. फरार होने के दौरान अजय त्यागी ने तीन बार अलग-अलग नंबरों से तेवतिया से करीब आधे-आधे घंटे तक बात की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: इस जिले में 'फर्जी पुलिस' से रहें सावधान! सतर्कता का देते हैं ज्ञान और लूट लेते हैं सामान


तेवतिया ने ही करवाई थी वकील से मुलाकात
जानकारी के मुताबिक त्यागी ने गाजियाबाद में तेवतिया से मुलाकात भी की थी. इसके साथ ही ईओ, जेई और सुपरवाइजर के खिलाफ क्या बयान देना है, इसके लिए भी तेवतिया ने ही एक बड़े वकील से अजय त्यागी की बात करवाई थी.


अंदरखाने ऐसी भी खबरें हैं कि अजय त्यागी की गिरफ्तारी मुरादनगर नगरपालिका के चेयरमैन विकास तेवतिया ने पुलिस से साठ-गांठ कर कराई थी. तेवतिया और अजय त्यागी की अलग-अलग नंबरों से बात होने के बाद किसी तीसरे व्यक्ति के ऑफिस पर मिलने का प्लान हुआ था. वहीं पर यह भी प्लान हुआ कि तीनों ईओ, जेई और सुपरवाइजर के खिलाफ कैसे और क्या बयान देना है. साथ ही, वकील को भी वहां बुलाया गया था. हांलाकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारियों का कहना है कि उनके पास कोई फोन नहीं आया है और मामले की निष्पक्षता से जांच हो रही है.


ये भी पढ़ें: मुरादनगर हादसा: कैसे हुआ, कौन-कौन हैं जिम्मेदार? जानिए परत-दर-परत भ्रष्टाचार की कहानी


डीएम पर लग रहे आरोप
शिकायत कर्ता डॉ. विजय पाल ने बताया कि उन्होंने निर्माणकार्य के दौरान घटिया सामग्री को शिकायत दर्ज की थी. निर्माण के लिए 10-1 का मसाला लगाया जा रहा था. इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से की थी, लेकिन जिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. अगर कार्रवाई उसी समय हो जाती है तो आज ये 25 परिवार उजड़ते नहीं. मुरादनगर पालिका परिषद में भी शिकायत की थी, वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें खुलकर भ्रष्टाचार हुआ है, नीचे से लेकर ऊपर तक के कर्मचारी-अधिकारी संलिप्त हैं. जिलाधिकारी की भी मिली भगत थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डीएम ने नियमों को ताक पर रखकर टेंडर जारी किया था, वह अजय त्यागी से दबते हैं क्योंकि त्यागी दबंग किस्म का व्यक्ति है.


क्या है मामला?
मुरादनगर में रहने वाले फल विक्रेता जयराम की रविवार सुबह मौत हो गई थी. जयराम के परिजन और उनके जानकार मुरादनगर के श्मशान घाट में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे. अंतिम संस्कार के बाद जब बारिश होने लगी तो लोग बारिश से बचने के लिए लेंटर के नीचे खड़े हो गए. उसी दौरान ये लेंटर भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे दबने से 24 लोगों की जान चली गई. 16 घायल अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.


WATCH LIVE TV