पवन त्रिपाठी/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad ) के थाना मसूरी क्षेत्र में बने डासना देवी मंदिर (Dasna temple) में अज्ञात व्यक्ति ने साधु पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. साधु पर हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक घायल साधु बिहार से आया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदिर की दीवार कुदकर किया हमला 
अज्ञात हमलावर द्वारा मंदिर की दीवार कूदकर स्वामी नरेश आनंद सरस्वती उम्र 58 वर्ष निवासी बिहार, जो कि शिव शक्ति धाम मंदिर डासना में यति नरसिंहानंद सरस्वती के विश्राम गृह के समीप अतिथि आवास के बरामदे में तख्त पर सो रहे थे. तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया है.घायल को कोलंबिया एशिया अस्पताल थाना क्षेत्र कविनगर में भर्ती कराया गया है. 


WATCH LIVE TV