Ghaziabad News: गाजियाबाद के मॉल के तीसरे फ्लोर से नीचे गिरा 10 महीने का बच्चा, ऐसे बची जान
Ghaziabad News: गाजियाबाद में तीसरी मंजिल से 10 महीने का बच्चा नीचे बनी कैनोपी शॉप पर गिर गया. एक दंपति अपने बच्चों के साथ यहां शॉपिंग के लिए आए थे. अचानक तीसरी मंजिल से एक बच्चा मां की गोद से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक कैनोपी शॉप कर गिर गया.
गाजियाबाद/पीयूष गौड़: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वैशाली स्थित महागुन मॉल में एक दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया, जब एक दंपति का नाबालिक बच्चा मॉल में घूमते समय अपनी मां की गोद से फिसलकर नीचे गिर गया. हालांकि, यह घटना एक गंभीर हादसा बनने से बच गई, क्योंकि बच्चा गिरते हुए एक दुकान की छत पर गिरा और उसे ज्यादा चोटें नहीं आईं.
एक्सीलेटर पर हुई घटना
घटना उस समय हुई जब दंपति अपने बच्चे के साथ पीवीआर सिनेमा जाने के लिए मॉल के एक्सीलेटर पर चढ़ रहे थे. अचानक बच्चा मां की गोद से फिसलकर नीचे गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि बच्चा सीधे फर्श पर नहीं गिरा, बल्कि मॉल के पहले फ्लोर पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप की छत पर गिरा, जो उसकी जान को बचाने का कारण बनी.
मॉल के स्टाफ ने लिया था रिस्क
मॉल के स्टाफ ने तुरंत रिस्क लिया और बच्चे को सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया, जहां उसके माता-पिता पहले से मौजूद थे. बच्चे के माता-पिता ने बिना किसी और देरी के बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास जाने के लिए मॉल से तुरंत निकल गए. इस दौरान मॉल के स्टाफ ने बताया कि बच्चे के गिरने के बाद उसे किसी गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा और बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित था.
दंपति से फिसलकर गिरा था नीचे
मॉल प्रशासन ने हादसे के बारे में जानकारी दी और कहा कि एक्सीलेटर पर चढ़ते समय दंपति से बच्चा फिसलकर नीचे गिरा था. इसके बाद मॉल के स्टाफ ने बच्चे को बचाया और उसके माता-पिता को सौंप दिया. मॉल ने यह भी बताया कि बच्चे को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मॉल में पहले से ही सेफ्टी नेट लगा हुआ था, लेकिन यह कुछ समय पहले मरम्मत के लिए हटा लिया गया था. अब जल्द ही इसे फिर से स्थापित किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को टाला जा सके.
मॉल प्रबंधन ने की पुष्टि
मॉल प्रबंधन ने यह भी पुष्टि की कि माता-पिता बिना कोई जानकारी दिए अस्पताल जाने के लिए मॉल से निकल गए थे. ऐसे में मॉल प्रबंधन ने भविष्य में सुरक्षा मानकों को और अधिक मजबूत बनाने का आश्वासन दिया है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके, क्योंकि यदि बच्चा सीधे फर्श पर गिरता तो उसका बचना मुश्किल था.
यह भी पढ़ें : Ghaziabad By election: वोट के बदले दो-दो लेडीज सूट, गाजियाबाद उपचुनाव में सपा प्रत्याशी पर हो गई एफआईआर
यह भी पढ़ें : Ghaziabad By-election 2024 Live: गाजियाबाद में हुई सबसे कम वोटिंग, सेफ सीट पर बढ़ी भाजपा की टेंशन
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!