Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए है. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोहरे के कारण दर्जनों वाहन आपस में टकराए है. थाना भोजपुर दिल्ली मेरठ पर कई लोगों के घायल होने की सूचना किसी के हातात होने की नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को किनारे करवाते हुए ट्रैफिक को सुचारू कराया है. कोहरे के कारण गाजियाबाद  में एक के बाद एक 25 गाड़िया आपस में टकरा गई है. घटना के चलते एक्सप्रेसवे पूरी तरह से जाम हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर कार्य शुरू करवा दिया. पुलिस की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने से वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई है गई हैं पुलिस की टीम इन क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने के कार्य में जुटी हुई है. 


मौसम पहले साफ था 
बुधवार को सुबह करीब 8 बजे ये हादसा हुआ है. पहले मौसम बिल्कुल साफ था लेकिन अचानक घना कोहरा होने के कारण वाहन चालक गाड़ियों को देख नहीं पाए जिसके चलते लोगों के वाहन आपस में टकरा गए. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
हादसे में मेरठ से गाजियाबाद आ रही साहिबाबाद डिपो की एक बस पूरी तरह खराब हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक्सप्रेस वे पर कई खराब हालत दिख रहे हैं वहीं घटनास्थल पर मौजूद पुलिस की टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को एक्सप्रेस वे के किनारे लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.