Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में वैशाली मेट्रो स्टेशन सेक्टर-4 के पास बने पार्क में एक युवती का शव  मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस को सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास पार्क में एक शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की. युवती के कपड़े सही सलामत थे, लेकिन उसके सीने पर चोट के निशान मिले हैं. 


हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी तरह के शारीरिक शोषण की संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि युवती की मौत के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है. युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस इलाके में मृतका की पहचान कराने की कोशिश कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.


जांच जारी
इस मामले को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.


इसे भी पढे़ं: Ghaziabad News: जिले में New Year के पहले करीब 200 OYO होटल-लॉज सील, पुलिस का तगड़ा एक्शन


Ghaziabad: नकली नोट दिखाकर करते थे लोगों से ठगी, 82 लाख की फेक करेंसी समेत पुलिस ने दबोचा