Yeti Narasimhanand Case: गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद सरस्वती के विवादास्पद बयान को लेकर एक तरफ मुस्लिम संगठन जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हिंदू संगठन गाजियाबाद में महापंचायत करने का ऐलान कर दिया. हिंदू संगठन ने महापंचायत में बड़ी संख्‍या में लोगों से जुड़ने की अपील की है. इसको लेकर जिला प्रशासन और गाजियाबाद पुलिस सतर्क हो गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 अक्‍टूबर को महापंचायत की चेतावनी 
हिंदू संगठन ने डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के समर्थन में 13 अक्‍टूबर को गाजियाबाद स्थित कलेक्‍ट्रेट पर महापंचायत करने का ऐलान किया है. पुलिस आयुक्‍त कार्यालय पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि बीते दिनों उग्र भीड़ डासना देवी मंदिर पहुंचकर महंत यति नरसिंहानंद पर हमला कर दी थी. हिंदू संगठन ने हमलावरों को तत्‍काल गिरफ्तार करने की मांग की है. गिरफ्तार न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी. 


इन संगठनों के पदाधिकारी होंगे शामिल 
यति नरसिंहानंद के समर्थन में होने वाली महापंचायत में हिंदू रक्षा दल, शिवसेना (यूबीटी), गोरक्षा दल, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी और संत समाज से जुड़े लोग शामिल होंगे. शिवसेना (यूबीटी) प्रदेश अध्यक्ष महेश आहूजा ने कहा कि कई दिन से यति नरसिंहानंद का कुछ पता नहीं चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने यति को पकड़ा हुआ है.


यति नरसिंहानंद ने दिया था विवादित बयान 
बता दें कि 29 सितंबर को हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने पैंगबर मोहम्‍मद पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी कर दी थी. यति नरसिंहानंद के विवाहित बयान को लेकर यूपी के कई हिस्‍सों में एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए. कई जगहों पर पुलिस को लाठियां भांज कर भीड़ को खदेड़नी पड़ी. अभी भी कई जगहों पर धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं.  


 


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!



यह भी पढ़ें : Ghaziabad News: यति नरसिंहानंद के डासना देवी मंदिर में पहुंचे सैकड़ों मुस्लिम, सोशल मीडिया के मैसेज से बुलाई भीड़


यह भी पढ़ें : Ghaziabad News: कहां छिपा है यति नरसिंहानंद सरस्वती, गाजियाबाद में समर्थकों ने काटा बवाल