Ghaziabad fire : दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक सोसायटी में आग लग गई . आग लगने के बाद तुरंत  सोसायटी के कई फ्लैटो को खाली कराया गया . सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची . आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है .जानकारी के अनुसार अरिहंत हार्मनी सोसायटी में जनरेटर से आग लगी है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोसायटी की विस्टा -2 टावर में चार फ्लैट के अंदर आग बुझाने का काम चल रहा है। सोसायटी के जिस टावर में आग लगी है, उसमें सेकंड फ्लोर पर फ्लैट में रहने वाली स्वेता ने बताया कि सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ीयां मौके पर आईं थी  , मुख्य अग्निशमन के अधिकारी राहुल पाल दमकल की कई गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाने में लगे हुए है . 


 लेकिन इनसे पहले ही सोसायटी के लोग आग को बुझाने में जुटे हुए थे. जब आग तेजी से फैलने लगी तो लोग फ्लैट से बाहर निकल गए थे . टावर में आग से काफी नुकसान हो गया है .  गैस पाइपलाइन लीक होने से आग तेजी से फैलती चली गई .  दमकल विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि कंट्रोल रूम पर 12:29 बजे आग की सूचना मिली थी हाल ही मे वैशाली स्टेशन से 2 गाड़ियां सोसायटी के लिए रवाना हुई है .