Ghaziabad News: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को दारोगा ले आए घर, बोले नवरात्रि में दुर्गा मिली
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दारोगा ने अनोखी मिसाल पेश की है. जिसके बाद चारों तरफ यूपी पुलिस के दारोगा की तारीफ हो रही है. क्योंकि इंस्पेक्टर की दरियादिली से एक नवजात बच्ची का जीवन बचा है. पढ़िए पूरी खबर ...
Ghaziabad Latest News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दारोगा ने अनोखी मिसाल पेश की है. जिसके बाद चारों तरफ यूपी पुलिस के दारोगा की तारीफ हो रही है. मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना का बताया जा रहा है. जहां नवरात्रि के अष्टमी के दिन कोई अज्ञात एक नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर चला गया. जब दूसरी ओर लोग छोटी बच्चियों की पूजा करके नवरात्रि मना रहे थे. जानकारी के मुताबिक डासना के इनायतपुर गांव में कोई नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़ कर चला गया. वहां से गुजरने वाले लोगों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
दारोगा ने अपने कब्जे लिया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिस हालत में मिली बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन वहां के दारोगा ने दरियादिली दिखाते हुए इस लावारिस बच्ची को अपना लिया. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी शादीशुदा है. लेकिन शादी के कई सालों के बाद भी उसकी कोई संतान नहीं है.
बच्ची को देखते ही बनाया मन
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की चीम में शामिल इलाके के चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह ने बच्ची को देखते ही अपनाने के मन बना लिया था. जिसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी को फोन करके इसकी जानकारी दी. जब दारोगी साबह ने अपनी पत्नी से बच्ची को अपनाने की बात कही तो पत्नी ने जवाब दिया कि नवरात्रि के समय अगर घर में कन्या आए तो भला इससे अच्छा और क्या हो सकता है.
रहती है कानूनी प्रक्रिया
चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह के नवजात लावारिस बच्ची को अपना तो लिया है. लेकिन अभी इसके लिए उन्हें एक कानूनी प्रक्रिया को पूरा करना होगा. जिसके लिए उनकी तरफ से कोशिश भी शुरू हो चुकी है. कई कानूनी शर्तों को पूरा करने के बाद वह कानूनन बच्ची के माता-पिता बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें - रेलवे स्टेशन के आगे क्यों लिखा होता है जंक्शन,टर्मिनल और सेंट्रल,अंतर नहीं पता होगा
यह भी पढ़ें - हकीम बनने के सपने से शायरी को नई पहचान देने वाले,यह है देश के कामयाब गीतकार की कहानी
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ghaziabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!