Advocate Strike: प्रयागराज-लखनऊ से गाजियाबाद तक वकीलों का गुस्सा फूटा, हड़ताली वकीलों ने रखीं 3 बड़ी मांगे
UP News: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अधिवक्ता सोमवार के दिन हड़ताल पर हैं. उन्होंने यह फैसला गाजियाबाद कोर्ट परिसर के अंदर पुलिस द्वारा वकीलों पर हुए लाठीचार्ज और जज को बर्खास्त करने की मांग करते हुए लिया है. पढ़िए पूरी खबर ...
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अधिवक्ता सोमवार के दिन हड़ताल पर हैं. उन्होंने यह फैसला गाजियाबाद कोर्ट परिसर के अंदर पुलिस द्वारा वकीलों पर हुए लाठीचार्ज और जज को बर्खास्त करने की मांग करते हुए लिया है. प्रयागराज में वकीलों ने लाठीचार्ज का विरोध करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर पुतला भी जलाया. तो वहीं गाजियाबाद में वकील कोर्ट परिसर का मेन गेट बंद करते हुए धरने पर बैठ गए हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हाईकोर्ट के बाहर पुलिस फोर्स को बढ़ा दिया गया है. वकीलों द्वारा विरोध करने के साथ-साथ तीन बड़ी मांगे भी की गई हैं.
क्या हैं मांगे
राज्य के वकीलों द्वारा प्रदेशव्यापी विरोध के चलते काम नहीं करने की हड़ताल है. विरोध प्रदर्शन करते हुए वकीलों ने 3 मांगे भी रखी हैं. पहली मांग में उन्होंने गाजियाबाद जिला कोर्ट के जज अनिल कुमार को बर्खास्त करने के साथ लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो. इसके साथ गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में इस मामले में याचिका दायर करते केस की जांच SIT से करवाने की भी मांग की है. आपको बता दें कि यूपी बार काउंसिल की टीम पूरे मामले की जांच करने के लिए सोमवार को गाजियाबाद पहुंचेगी. वहीं तीसरी मांग में विरोध कर रहे वकीलों ने लाठीचार्ज में घायल हुए वकीलों को 2-2 लाख रुपये की मदद मांगी है.
बार काउंसिल ने किया फैसला
उधर राज्य की बार काउंसिल ने निर्णय लिया है कि इस पूरे प्रकरण की फिलहाल जांच चल रही है. जिसके लिए काउंसिल के पांच सदस्यों की समिति के द्वारा आख्या आने के बाद ही उसमें पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. बार काउंसिल ने यह भी कहा कि जांच में जो भी न्यायिक, प्रशासनिक या पुलिस केा कोई भी अधिकारी अगर दोषी पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें - यूपी में आज वकीलों की हड़ताल, इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत कई बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन
और पढ़ें - पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज वकीलों की हड़ताल, गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज का विरोध
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ghaziabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!