Ghaziabad news: 30 साल बाद घर लौटा गुमशुदा बेटा, राजू के कुछ ऐसे राज खुले की सब हक्के बक्के रह गए
Ghaziabad news: गाजियाबाद में 30 साल बाद एक युवक राजू अपने परिवार से मिलने पहुंचा. उसने दावा किया कि बचपन में उसका अपहरण कर राजस्थान ले जाया गया, जहां उसे बंधुआ मजदूरी कराई गई. लेकिन मामला तब उलझ गया, जब पता चला कि राजू कुछ महीने पहले देहरादून में भी इसी तरह एक बुजुर्ग महिला आशा देवी का बेटा बनकर रह चुका है.
Ghaziabad news: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में 30 साल बाद एक युवक अपने परिवार से मिलने पहुंचा, लेकिन उसकी कहानी ने पुलिस के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या वह सचमुच खोया हुआ बेटा है या किसी साजिश का हिस्सा? राजू की रहस्यमयी कहानी ने गाजियाबाद और देहरादून पुलिस को जांच में उलझा दिया है.
राजू का 30 साल बाद लौटना
राजू नामक युवक ने गाजियाबाद के खोड़ा थाने में पहुंचकर बताया कि वह 30 साल पहले गायब हो गया था. उसने दावा किया कि बचपन में कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर उसे राजस्थान के जैसलमेर में बंधुआ मजदूर के रूप में रखा, जहां उसे भेड़-बकरी चराने का काम कराया गया. राजू ने आरोप लगाया कि उसे प्रताड़ित किया गया और खाना भी सही से नहीं दिया गया.
जांच के बाद खुले राज...
पुलिस ने जांच के बाद 30 साल पहले दर्ज गायब हुए एक बच्चे के केस की फाइल खोली और तुलाराम नामक रिटायर्ड बिजली कर्मचारी के परिवार से राजू की पहचान करवाई. परिवार ने उसे अपने खोए हुए बेटे के रूप में स्वीकार कर लिया.
देहरादून में भी बना "खोया हुआ बेटा"
लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आया जब गाजियाबाद पुलिस को पता चला कि राजू कुछ महीने पहले देहरादून में भी "खोया हुआ बेटा" बनकर रह चुका है. जुलाई में, राजू ने देहरादून पुलिस को वही कहानी सुनाई थी कि उसका बचपन में अपहरण हुआ और उसे राजस्थान ले जाया गया. वहां उसने बुजुर्ग महिला आशा देवी को अपनी मां बताया, जिन्होंने उसे अपने बेटे के रूप में स्वीकार कर लिया.
कुछ महीने वहां रहने के बाद, राजू अचानक दिल्ली काम करने के बहाने घर से चला गया. गाजियाबाद में तुलाराम के परिवार से मिलने के दौरान उसने देहरादून की घटना का जिक्र नहीं किया.
पुलिस उलझन में, राजू से हो रही है पूछताछ
गाजियाबाद पुलिस अब यह जांच कर रही है कि राजू ने अलग-अलग जगहों पर खुद को खोया हुआ बेटा क्यों बताया. देहरादून में उसने आशा देवी के बेटे होने का दावा किया और अब गाजियाबाद में तुलाराम के परिवार को अपना बताया. पुलिस ने राजु से कई सवाल करे जैसे राजस्थान से भागा तो वह देहरादून कैसे पहुंचा? उसने देहरादून की घटना क्यों छुपाई? और, क्या वह सच में किसी का खोया हुआ बेटा है या कुछ और?
साहिबाबाद के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने कहा कि पुलिस राजू की असलियत जानने के लिए गहन पूछताछ कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि राजू कौन है और उसकी मंशा क्या है.
यह भी पढ़ें : Sahibabad News: शादी से पहले खुली दूल्हे की सच्चाई, बॉथरूम में गंदा काम करते ससुराल वालों ने दबोचा
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Ghaziabad Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!