मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने से आठ साल की एक लड़की की मौत हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि यह घटना कैराना थानाक्षेत्र अंतर्गत बराला गांव में हुई. सुमैय्या और सदिया पास से गुजर रही थीं तभी उनके ऊपर एक दीवार गिर गई. उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुमैय्या को मृत घोषित कर दिया गया. सदिया गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि यह दुर्घटना भारी बारिश की वजह से हुई.


प्राधिकारियों ने लड़की के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पुलिस ने बताया कि इस बीच मुजफ्फरनगर के फुगना गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिले के दागर गांव में भारी बारिश की वजह से कई कच्चे मकानों के ढहने की सूचना है.