जमीनी विवाद में 3 महीने के मासूम का मर्डर, ताऊ पर लगा गला रेतने का आरोप
जब बच्चे के पिता को बेटे की हत्या के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई.
गोंडा: संपत्ति के विवाद में कई बार इंसानी रिश्ते भी तार-तार हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला यूपी के गोंडा से आया है. यहां मनकापुर कोतवाली क्षेत्र से एक तीन महीने के मासम की हत्या का मामला उजागर हुआ है. हत्या के पीछे वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है. बच्चे के पिता का आरोप है कि उनके बड़े भाई ने मासूम बेटे की हत्या की है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घर से 60 मीटर की दूरी पर मिला शव
ये पूरी घटना मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के हरनाटायर गांव की है. यहां एक परिवार में दो भाइयों के बीच जमीनी और पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी बीच छोटे भाई के 3 महीने के बच्चे की हत्या हो गई. मासूम का शव अपने घर से 50-60 मीटर की दूरी पर मिला. जब बच्चे के पिता को बेटे की हत्या के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई.
योगी के मिशन शक्ति का कमाल: पहली बार प्रदेश में नलकूप ऑपरेटर बनीं 516 महिलाएं
बच्चे के ताऊ पर लगा है हत्या का आरोप
मासूम के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में हत्या का आरोप अपने बड़े भाई पर लगाया है. उन्होंने कहा है कि उनके बड़े भाई ने उनके बेटे की गला रेतकर हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यूपी में बिजली मीटर की रीडिंग लेने से रोका तो लगेगा जुर्माना, कटेगा कनेक्शन
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस का कहना है कि हत्या की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगी. पुलिस को आशंका है कि बच्चे को जंगली जानवर भी नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.
watch live tv