युवाओं के लिए खुशखबरी, 20 कंपनियों में मिलेंगी एक हजार से ज्यादा नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगने वाले मेले में करीब 20 कंपनियां एक हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देंगी. सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in से ऑनलाइन पंजीयन के साथ ही नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है.
लखनऊ: युवाओं के लिए खुशखबरी है. बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है. दरअसल, लखनऊ में बेरोजगारों के लिए 28 जनवरी को वृहद रोजगार मेला लगाया जाएगा. सेवायोजन विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगने वाले मेले में करीब 20 कंपनियां एक हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देंगी. सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in से ऑनलाइन पंजीयन के साथ ही नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - रोजगार और व्यापार तलाश रहे युवाओं की राह होगी आसान, योगी सरकार देगी हाईटेक प्लेटफॉर्म
युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा के सापेक्ष यह मेला लगाया जा रहा है. प्रदेश में स्थापित विभिन्न प्रकृति के उद्योगों, औद्योगिक इकाइयों तथा सेवा क्षेत्र से संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालन के व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान भी दिया जा रहा है. 28 जनवरी को सुबह 10:30 बजे परिसर में लगने वाले मेले में मास्क लगाकर युवाओं को आना होगा.
यह भी पढ़ें - खुशखबरी! नोएडा एयरपोर्ट के साथ बन कर तैयार हो जाएगी मेट्रो भी, बनेंगे सिर्फ 5 स्टेशन
गौरतलब है कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के तहत प्रदेश में दीर्घकालीन और अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं. उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से मापदंड पूरे करने वाले लोगों को प्रशिक्षित कर सेवायोजित कराया जा रहा है. इसमें तीन से छह महीने के प्रशिक्षण के साथ नौकरी का अवसर दिया जाता है.
WATCH LIVE TV