शहीदों की याद में 11 हजार दीयों से रोशन हुआ भीम सरोवर, सीएम योगी ने जलाया पहला दीया
Gorakhpur News: हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के अवसर गोरखपुर मंदिर में स्थित भीम सरोवर पर मंदिर व भोजपुरी एसोसिएशन की तरफ से एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्र में 11 हजार दीये जलाए, सीएम योगी ने पहला दीया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
Gorakhpur News: गोरखपुर में इस साल भी गोरखनाथ मंदिर और भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया "भाई" के संयुक्त प्रयास से "एक दीया शहीदों के नाम" दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 11,000 दीप प्रज्वलित कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीम सरोवर पर दीप जलाकर और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया.
सीएम योगी को प्रतिमा की भेंट
मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ को "भाई" संगठन की ओर से भगवान राम की प्रतिमा भेंट की गई, जिसमें संगठन के अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव, संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव और अन्य सदस्यों ने भाग लिया. इसके बाद राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर शहीदों को सम्मानित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत संदीप पांडेय और उनकी टीम द्वारा गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद श्रुति कसौधन ने "ऐ मेरे वतन के लोगों..." गीत से दर्शकों को देशभक्ति के रंग में डुबो दिया. सात्विका ने भावपूर्ण देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, और सारिका राय के निर्देशन में बच्चों ने शानदार समूह नृत्य से सभी का दिल जीत लिया. वीर सेन सूफ़ी के "ऐ वतन तेरे लिए" गीत पर लोग झूम उठे, वहीं विकास मिश्रा द्वारा प्रस्तुत भजन को भी खूब सराहा गया.
कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया, और इस मौके पर "भाई" के पुष्पदंत जैन, कनक हरि अग्रवाल, प्रगति श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. अंत में, डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: रामभद्राचार्य ने बता दिया यूपी उपचुनाव का रिजल्ट, बंटेंगे तो कटेंगे के सीएम योगी के नारे पर कह दी बड़ी बात
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव के पहले सियासी नारों की जंग, बंटेंगे तो कंटेंगे के जवाब में सपा का नया नारा, पोस्टरबाजी तेज