पागल हो चुकी है नेतन्याहू की खून की प्यासी फौज; WHO चीफ को मारने की कोशिश?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2577167

पागल हो चुकी है नेतन्याहू की खून की प्यासी फौज; WHO चीफ को मारने की कोशिश?

Israel attacks Yemen Airport: इजरायल पूरे मिडिल ईस्ट पर हवाई हमले कर रहा है. ताजा हमला यमन के एयरपोर्ट पर किया है. जिससे यमन का एयरपोर्ट तबाह हो गया है. इस हमले के चपेट में WHO चीफ भी आ गए हैं.

पागल हो चुकी है नेतन्याहू की खून की प्यासी फौज; WHO चीफ को मारने की कोशिश?

Israel attacks Yemen Airport: इजरायल गाजा, लेबानान, यमन, ईरान, सीरिया और ईराक में पिछले सालों से भीषण हवाई हमले कर रहा है. जिसमें 50 हजार से ज्यादा बेगुनाह मुसलमानों की मौत हो चुकी है. जबकि लाखों लोग घर से बेघर हो गए हैं. अब इजराइल इतना दुस्साहसी हो गया है कि वह किसी भी देश पर हमला कर रहा है. इस बीच इजरायली फौज ने यमन के एयरपोर्ट पर हमला किया है. जिसमें WHO चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस बाल-बाल बच गए हैं. हालांकि, उनके विमान के चालक दल के सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. 

WHO चीफ ने क्या कहा?
WHO चीफ एक्स ने पोस्ट किया कि जब हमारा विमान यमन एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था, तब इजरायल ने हवाई हमला किया. जिसमें यूएन विमान का एक क्रू मेंबर घायल हो गया है. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. डब्ल्यूएचओ चीफ के सभी साथी सुरक्षित हैं.

यमन में भारी नुकसान
वहीं, इजरायल के इस हमले में एयरपोर्ट का रनवे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस घटना पर इज़राइल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. यमन की न्यूज एजेंसी सबा ने कहा कि हवाई अड्डे पर हमलों में तीन लोग मारे गए और इज़राइल द्वारा प्रमुख बंदरगाह शहर होदेइदाह पर हमला करने के बाद तीन अन्य लोग मारे गए, जबकि इज़राइली हमलों में 40 अन्य घायल हो गए.

हमले के बाद क्या बोला इजरायल?
इज़रायली सेना ने कहा कि उसने राजधानी सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यमन के हूतियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे, साथ ही बिजली स्टेशनों और बंदरगाहों पर हमला किया, आरोप लगाया कि उनका इस्तेमाल ईरानी हथियारों की तस्करी और वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों के प्रवेश के लिए किया गया था. हूतियों ने गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता के कृत्यों के रूप में इज़राइल की तरफ बार-बार ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं.

पिछले सप्ताह से इजरायल और यमन के बीच तनाव
पिछले हफ़्ते, इज़राइली जेट ने सना और होदेइदाह पर बमबारी की, जिसमें नौ लोग मारे गए. हाल के दिनों में संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने भी यमन में हूतियों को निशाना बनाया है. यमन में इज़राइल के हमलों में तेजी कई दिनों तक इज़राइल में हवाई हमले के सायरन बजाने वाले हूती लॉन्च के बाद आई है. हूती लाल सागर गलियारे में शिपिंग को भी निशाना बना रहे हैं, उनका कहना है कि वे गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में हैं.

Trending news