यूपी के छोरे ने विदेश में बजाया डंका, ऑस्ट्रेलिया में मेयर की कुर्सी संभालेंगे देवरिया के प्रदीप तिवारी
Deoria News: देवरिया के रहने वाले प्रदीप तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया के मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर बनकर भारत का मान बढ़ाया है. उनकी यह उपलब्धि पूरे परिवार के लिए गर्व का विषय बन चुका है, आइए जानते हैं पूरी रिर्पोट..
Deoria News: यूपी के देवरिया जिले के गौरा बरहज के मूल निवासी प्रदीप तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया में मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर बनकर भारत और अपने जिले का नाम रोशन किया है. बीती मंगलवार को हुई इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और मिठाइयां बांटी गई.
ऑस्ट्रेलिया जाने का सफर
1985 में प्रदीप तिवारी अपने परिवार के सदस्य मीरा शुक्ला और धर्मदेव शुक्ल के जरिये ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. उनके पिता मारकंडेय तिवारी पहले ही ऑस्ट्रेलिया में व्यवसाय स्थापित कर चुके थे. प्रेरित होकर प्रदीप ने भी "भारत ट्रेडर्स" नाम से एक व्यवसाय शुरू किया, जो आज सफलता के नए आयाम छू रहा है.
समाजसेवा और राजनीतिक सफर
कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदीप ने जरूरतमंदों की सहायता कर अपनी पहचान बनाई. उनकी सेवाभावना ने उनकी लोकप्रियता को बढ़ावा दिया. 2000 में उन्होंने पहली बार पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा, हालांकि वह सफल नहीं हो सके. इसके बावजूद, उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहकर समाज के लिए काम करना जारी रखा. 2024 में उन्होंने मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
परिवार का गर्व
प्रदीप तिवारी की बड़ी माता ने बताया कि प्रदीप बचपन से ही मेहनती और होनहार थे. हमेशा अपने कार्य और लगन से बड़ा हासिल करने की इच्छा जताई. उनकी यह उपलब्धि पूरे परिवार के लिए गर्व का विषय है.
इसे भी पढे़: Deoria News: देवरिया में छात्र नेता के हत्यारोपी का पुलिस एनकाउंटर, दिनदहाड़े मर्डर से फैलाई थी सनसनी
इसे भी पढे़: Gorakhpur News: चार बच्चों की मां को सोशल मीडिया पर प्यार के बाद फरार, पति ने बीवी को खोजने के लिए रखा इनाम