Kota News: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की पहल पर राजस्थान उपचुनाव समेत विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रवासी भाजपा कार्यकर्ताओं को फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस दिखाई गई. इस दौरान सिनेमा हॉल राष्ट्रवादी नारों से गूंज उठा। इसके बाद सिटी पार्क का भ्रमण भी किया.
टोंक जिला और देवली उनियारा विधानसभा में प्रभारी ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने करीबन एक महीने तक क्षेत्र में कैंप किया था. उनके साथ सांगोद विधानसभा से तकरीबन 100 प्रवासी कार्यकर्ता प्रचार करने गए थे, जो प्रचार समाप्त होने तक गांव गांव घूमे. देवली उनियारा में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर ने 41 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
जीत में भूमिका निभाने वाले सांगोद विधानसभा क्षैत्र के प्रवासी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस दिखाकर सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की नींव होते हैं, जो किसी भी जीत के मुख्य सूत्रधार होते हैं. देवली उनियारा में सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने परिश्रम कर भारी मतों से जीत दिलाई है. इसी प्रकार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अन्य उपचुनाव और विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में जीत में अपनी भूमिका निभाई है.