gorakhpur Accident: गोरखपुर में तीन बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई.  इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.  हादसे में पिता और दो बेटियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.  तीन लोग घायल हैं,जिन्हें BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ये हादसा मोहद्दीपुर बिजली घर के मोड़ पर शुक्रवार रात 12 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक मृतक मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. ये हादसा कैंट क्षेत्र मोहद्दीपुर नहर पूल के पास देर रात हुआ. सूचना पर DM, SSP अस्पताल पहुंचे. घायलों के इलाज के संबंध में ली जानकारी.मृतको के परिजनों से की बात की. सीएम योगी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां हुआ हादसा


मोहद्दीपुर नहर सड़क के पास हुए हादसे ने पांच लोगों की जान ले ली. मृतक तीन लोग एक ही परिवार के है, जबकि दो अन्य दोस्त थे. सभी मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. मौत की खबरे के बाद इनके घर में कोहराम मच गया. मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी का रहने वाला विक्रांत सफाई कर्मचारी थी. जानकारी के मुताबिक वह पत्नी और बच्चों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहा था. इस हादसे में विक्रांत समेत उसकी दो बेटी की मौत हो गई. पत्नी और एक बेटा गंभीर घायल हैं.


मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया शोक


सीएम योगी ने जनपद गोरखपुर में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।



 



संभल-कार डिवाइडर से टकराई, 7 घायल


बदायूं से दिल्ली जा रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई. कार में सवार 2 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए हैं. संभल कोतवाली इलाके के चंदोसी के संभल रोड का मामला.


उन्नाव: तेज रफ्तार बाइक आवारा मवेशी से टकराई


उन्नाव में तेज रफ्तार बाइक आवारा मवेशी से टकरा गई. एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. तीनों साथी एक बाइक पर बैठकर मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे . एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जगतनगर पीएचसी के सामने की घटना है.


उन्नाव: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे 233 किलोमीटर पर हुआ हादसा


तेज रफ्तार वैगनआर कार डिवाइडर से टकरा गई. पीछे से आ रही दूसरी कार वैगनआर कार में टकराई. वैगनआर कार चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. कार सवार साथी गम्भीर घायल हो गया. दूसरी कार सवार सभी लोग बाल बाल बचे .वैगनआर कार सवार लखनऊ से वापस कन्नौज जा रहे थे. यूपीडा और पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला. सीएचसी के डॉक्टर ने कार चालक को मृत घोषित किया. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रघुरामपुर गांव के पास की घटना.


UP Accident: पीलीभीत-चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, कई घायल


बलरामपुर में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत:चार हुए घायल एक की हालत गंभीर, घटना के बाद कई वाहनों ने युवक को रौंदा


बलरामपुर जनपद में शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमें एक युवक की मौत हुई है और चार युवक घायल हुए हैं. घायलों का बलरामपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार सुबह पहली घटना थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के चूल्हा भारी के पास हुआ है जिसमें युवक की मौत हो गई है. युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद कई अन्य वाहनों ने भी युवक को रौंदा है जिससे युवक काफी कुचल गया है.


दूसरी घटना बलरामपुर देहात कोतवाली के धुसाह मोड़ के पास हुआ जिसमें बैंक मैनेजर के चौपाहिया वाहन ने बाइक पर सवार युवक को टक्कर मारी जिसमें दो युवक घायल हुए हैं. जिन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है. तीसरी घटना बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के गोपियापुर के पास हुआ जहां पर बलरामपुर की तरफ से बाइक से जा रहे दो युवकों को श्रावस्ती की तरफ से आ रही वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों योग घायल हुए हैं. इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. एक युवक के सिर में गहरा जख्म हुआ है. दोनों युवकों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.


बागपत-सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत
यूपी के बागपत में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया है. हादसे के बाद चालक वाहन फरार हो गया. मरने वालों में दो सगे भाई थे. ये तीनों बुढ़ाना से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे. ये हादसा बड़ौत- मुजफ्फरनगर मार्ग पर देर रात बामनौली पुलिस चौकी के पास कृष्णा नदी पुल पर हुआ.