Gorakhpur to Prayagraj Special Bus: संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर है. अब गोरखपुर परिक्षेत्र के गांवों से भी रोडवेज की स्पेशल बसें सीधे प्रयागराज पहुंचेंगी.  इसके लिए श्रद्धालु रोडवेज की बस बुक कर सकते हैं, जो उन्हें गांव तक पहुंचाकर सीधे प्रयागराज भेजेगी. इसके अलावा, दो सीटों पर फ्री यात्रा की भी सुविधा दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाकुंभ के लिए 2490 भगवा रंग की बसें चलेंगी
परिवहन निगम गोरखपुर परिक्षेत्र ने इस व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है और शासन की मंजूरी के बाद बसों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी. महाकुंभ के दौरान गोरखपुर से प्रयागराज के बीच 2490 भगवा रंग की बसें चलेंगी, जिसमें गोरखपुर परिक्षेत्र की 390 और अन्य डिपो की 2100 बसें शामिल हैं.  इन बसों की डेंटिंग-पेंटिंग भी की जा रही है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में शटल सेवाएं भी चलेंगी. इन शटल बसों को गोरखपुर से भेजा जाएगा और ये बसें 10 जनवरी तक प्रयागराज पहुंच जाएंगी, जहां वे फरवरी तक चलती रहेंगी. इन बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम ने चालक और परिचालक की भर्ती भी शुरू कर दी है.


क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार 
गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के मुताबिक महाकुंभ में बाहर से आने वाली बसें प्रयागराज शहर में प्रवेश नहीं करेंगी, बल्कि शहर की सीमा पर ही रुकेंगी. श्रद्धालुओं को मेला परिसर तक पहुंचाने के लिए शटल बसों का संचालन किया जाएगा. इस व्यवस्था के अंतर्गत गांवों से सीधे बसों के संचालन का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, जिससे गांव के लोग बिना स्टेशन तक पहुंचे घर से ही बस पकड़ सकेंगे. श्रद्धालुओं को बस न सिर्फ प्रयागराज तक पहुंचाएगी, बल्कि वापसी के समय भी सुविधा प्रदान करेगी. 


चालकों और परिचालकों के लिए गाइडलाइन 
परिवहन निगम ने महाकुंभ के दौरान बस चलाने वाले चालकों और परिचालकों के लिए गाइडलाइन जारी की है। सभी चालक और परिचालक वर्दी और नेम प्लेट के साथ बस का संचालन करेंगे और श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करेंगे। साथ ही, नशे पर प्रतिबंध रहेगा और उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


चालक भर्ती कैंप 
महाकुंभ के दौरान बसों के निर्बाध संचालन के लिए 17 दिसंबर को राप्तीनगर डिपो में चालक भर्ती कैंप आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में भाग ले सकते हैं. 


नौकरी की शर्ते
न्यूनतम योग्यता: 5 फिट 3 इंच लंबाई, 23 वर्ष 6 माह उम्र, शैक्षिक योग्यता 8वीं पास
दो साल पुराना हैवी लाइसेंस अनिवार्य
वेतन: 1.89 प्रति किमी, 22 दिन ड्यूटी करने पर 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि
दुर्घटना बीमा: 1 करोड़ रुपये


इसे भी पढे़: Mahakumbh Special Bus: लखनऊ से महाकुंभ के लिए 4 सौ स्पेशल बसें, चारबाग-आलमबाग से रायरबेली तक नोट कर लें लिस्ट


Mahakumbh Special Bus: वाराणसी से कुंभ मेले के लिए 320 स्पेशल बसें, जानें किन बस डिपो से मिलेंगी


यूपी की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Gorakhpur News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!