Kushinagar News: कुशीनगर के राजकीय बौद्ध संग्रहालय परिसर में निर्माणाधीन बुद्धा थीम पार्क जल्द ही देसी और विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह पार्क मार्च 2025 तक तैयार हो जाएगा. इस पार्क में गौतम बुद्ध के जीवन और उनकी शिक्षाओं को अनुभव करने का अवसर मिलेगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामान्य और विशिष्ट निर्माण  
पार्क के निर्माण में दो प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं. सामान्य प्रकृति के निर्माण के लिए छह करोड़ रुपये और विशिष्ट प्रकृति के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. सामान्य कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) और विशिष्ट कार्य उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा किया जा रहा है.  


बुद्ध की 9 विशेष मुद्राएं  
पार्क में गौतम बुद्ध की नौ खास मुद्राओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. इनमें से मुख्य प्रतिमा ध्यान मुद्रा में होगी, जो 40 फीट ऊंची होगी, जबकि बाकी प्रतिमाएं 8-8 फीट ऊंची होंगी. इन मुद्राओं का गहरा आध्यात्मिक और शैक्षिक महत्व है, जो ध्यान और विपश्यना में सहायक होंगी.  


टाकिंग ट्री और अन्य आकर्षण  
पार्क का टाकिंग ट्री (बोलने वाला वृक्ष) खास आकर्षण रहेगा. रंग, रोशनी और ध्वनि के संयोजन से यह गौतम बुद्ध के जीवन की कहानी सुनाएगा. साथ ही, म्यूरेल प्लेटफॉर्म, प्रेयर व्हील्स, ओपन एयर थिएटर, सोविनियर शॉप, और कैफेटेरिया जैसे आधुनिक सुविधाएं भी पर्यटकों को लुभाएंगी.  


देसी-विदेशी सैलानियों के लिए सौगात  
बुद्धा थीम पार्क का निर्माण लगभग 75% पूरा हो चुका है. इसके पूरा होने के बाद कुशीनगर का पर्यटन महत्व और बढ़ जाएगा, जिससे जिले में आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.  


बता दें कि कुशीनगर, गौतम बुद्ध का अंतिम विश्राम स्थल है. इसलिए, इसे बौद्ध अनुयायियों के लिए बहुत अहम तीर्थस्थल माना जाता है. कुशीनगर, गोरखपुर से 53 किलोमीटर दूर है. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !



ये भी पढ़ें : स्टेशन पर ऊंचे दाम पर नहीं बिकेगा खाने-पीने का सामान, रेलवे रखेगा नजर, गड़बड़ी पर कड़ा एक्शन