स्टेशन पर ऊंचे दाम पर नहीं बिकेगा खाने-पीने का सामान, रेलवे रखेगा नजर, गड़बड़ी पर कड़ा एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2585144

स्टेशन पर ऊंचे दाम पर नहीं बिकेगा खाने-पीने का सामान, रेलवे रखेगा नजर, गड़बड़ी पर कड़ा एक्शन

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में आने वाले यात्रियों का अनुभव सुखद और अभूतपूर्व हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने खास इंतजाम किये हैं. स्टेशन पर ऊंचे दाम पर खाने पीने का समान नहीं बिकेगा तो वहीं गड़बड़ी करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. 

स्टेशन पर ऊंचे दाम पर नहीं बिकेगा खाने-पीने का सामान, रेलवे रखेगा नजर, गड़बड़ी पर कड़ा एक्शन

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. प्रयागराज मंडल ने कैटरिंग स्टाल लाइसेंस धारकों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वच्छता का ध्यान रखते हुए निर्धारित शुल्क पर ही खानपान सामग्री बेचें. साथ ही, सभी स्टाल्स पर सामग्री सुव्यवस्थित ढंग से रखी जाए, कर्मचारियों की ड्रेस कोड के साथ नेम प्लेट अनिवार्य हो, और यात्रियों के साथ उनका व्यवहार विनम्र रहना चाहिए. 

स्टाल्स की नियमित निगरानी  
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि सभी कैटरिंग स्टाल्स और यात्री सुविधाओं का नियमित और औचक निरीक्षण किया जाएगा. सभी लाइसेंस धारकों को अपने बेस किचन का विवरण उपलब्ध कराने और स्टाल्स पर विजिटर बुक रखने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा, जन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों और लाइसेंस धारकों के सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं.  

13 हजार ट्रेन और विशेष टिकट काउंटर
महाकुंभ के दौरान 13,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिसमें 10,000 नियमित ट्रेनें और 3,000 विशेष ट्रेनें शामिल हैं. टिकट वितरण के लिए प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशनों और मेला क्षेत्र में 560 टिकटिंग पॉइंट बनाए गए हैं। इनमें से 132 काउंटर प्रयागराज जंक्शन पर होंगे, जहां से प्रतिदिन 10 लाख टिकट वितरित किए जा सकेंगे।  

12 भाषाओं में अनाउंसमेंट
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने बहुभाषी उद्घोषणा प्रणाली शुरू की है, जिससे 12 भाषाओं में यात्रा संबंधी जानकारियां दी जाएंगी. इसके अलावा, रेलवे ने 15 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है. यात्रियों के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 4199 139 भी जारी किया गया है, जो मेला अवधि के दौरान चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगा.  

रेलवे ने महाकुंभ के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में मोर्चा संभालेंगे 10 लाख डिजिटल योद्धा, साइबर अपराध के खिलाफ बनेंगे दीवार

ये भी पढ़ें : प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोज 23 शहरों से 60 विमानों की आवाजाही, महाकुंभ के लिए किए गए विशेष इंतजाम

 

 

Trending news