अमित त्रिपाठी/महराजगंज : महराजगंज के लक्ष्‍मीपुर में मझौली स्थित एक मस्जिद में तेंदुआ घुस गया. इतना तेंदुए ने वहां नमाज अदा कर रहे लोगों पर हमला बोल दिया. तेंदुए के हमले से तीन नमाजी घायल हो गए हैं. तीनों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, संदिग्‍ध हालात में तेंदुए की मौत हो जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेंदुए के हमले से तीन नमाजी घायल 
दरअसल, शनिवार सुबह सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज मझौली स्थित एक मस्जिद पर छत के रास्ते तेंदुआ घुस गया. इसके बाद मस्जिद में धार्मिक किताबें पढ़ रहे लोगों पर तेंदुए ने हमला बोल दिया. इससे मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों में हड़कंप मच गया. हमले में तीन नमाजी घायल हो गए. लोगों ने तेंदुए को दबोच लिया. बाद में संदिग्‍ध हालात में तेंदुए की मौत हो जाती है. चर्चा है कि लोगों ने तेंदुए को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. 


वाइल्‍ड लाइफ प्रोटेक्‍शन के तहत होगी कार्रवाई 
वहीं घायल हुए लोगों को इलाज के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्‍जे में ले लिया. डीएफओ निरंजन राजेंद्र ने बताया कि वन विभाग जब मौके पर पहुंची तब उन्हें तेंदुए का शव मिला, इसको लेकर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत कार्यवाई भी की जाएगी. सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज के रेंजर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का सही पता लगाया जाएगा. 


ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर पर बोला था हमला 
बता दें क‍ि पुरंदरपुर क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया में कुछ दिन पहले ही ईंट भट्ठे पर काम कर एक मजदूर पर तेंदुए ने हमला बोल दिया था. इस हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था, हालांक‍ि इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. लोग लगातार तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे थे. आज तेंदुए की संदिग्‍ध हालात में मौत ही हो गई. 


 



उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Maharajganj News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!


 



यह भी पढ़ें : बहराइच-बनारस से गोरखपुर... जिंदगी के 16 साल जेल में बिताने के बाद पाकिस्तान के कराची लौटेगा मंसूर अहमद


यह भी पढ़ें :  मदरसा मैनेजर की पांच पत्नियां, मदरसे में नकली नोट छापता था मुबारक और बाजार में खपाती थीं बीवियां