Maharajganj News/अमित त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश के महारजगंज जिले में कुंवारों की नसबंदी करवाने का मामला सामने आया है. जहां पर सरकारी कर्मियों ने पेंशन मिलने का लालच दिखाकर सीएचसी ले जाकर पीड़ितों को बिना बताए इनकी नसबंदी करवा दी. अधिकारी को सूचना मिलने पर उन्होंने जांच करवाने की बात कही है. जिन अविवाहितों को नसबंदी हुई है, वह मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इस कारनामे से पीड़ितों के परिजनों में आक्रोश है. वहीं यह मामला प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों के द्वारा अब जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौतनवा तहसील का है मामला
यह पूरा मामला महाराजगंज के नौतनवा तहसील का बताया जा रहा है. यहां के रहने वाले यह चार व्यक्ति आज अपने आप को ठगे से महसूस कर रहे हैं. दरअसल, मामला 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. जब गांव की आशा कार्यकर्ता घर पर आई और लोगों से कहा की यह एक स्वास्थ्य परीक्षण व पेंशन की योजना है. उसके बाद चारों पीड़ित व्यक्तियों को पहले रतनपुर सीएचसी लेकर गई. इसके बाद आशा कार्यकर्ती पीड़ितों को फरेंदा क्षेत्र के बनकटी सीएचसी पर ले जाकर उनका ऑपरेशन कर दिया गया.


पीड़ितों को नहीं बताया
नसबंदी करने के बाद आरोपियों ने किसी भी पीड़ित को बताया तक नहीं. जब चारों व्यक्ति अपने घर पर आए और परिजनों ने उनसे जांच पड़ताल की तो पता चला कि इन चारों लोगों की नसबंदी कर दी गई है.  पीड़ितों के घरवालों ने जब स्वास्थ्य कर्मियों से सवाल जवाब किया तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. वहीं नसबंदी होने के बाद अब चारों व्यक्ति अपने आप को ठगे से महसूस कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पेंशन के नाम पर बिना बताए नसबंदी की गई है. उनकी मांग है कि इस पूरे घटनाक्रम में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा इस घटना के बाद अब अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. 


यह भी पढ़ें - बेटी का एक एक अंग.चिट्ठी दो जोड़ी कपड़े समेत मासूम को अस्पताल में छोड़ गया बेबस पिता


यह भी पढ़ें - 'मेरी हत्या हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा',यूपी बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा