Oil Reserves in UP Bihar: उत्तर प्रदेश और बिहार में गैस और तेल के भंडार की संभावना को देखते हुए तेल और गैस के नए भंडारों की खोज की जा रही है. आने वाले समय में यूपी और बिहार में भी तेल का भंडार मिल सकता है. इन दोनों राज्यों में तेल और गैस के भंडारों की खोज के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. कई कंपनियां इस काम में लगी हुई हैं. इन राज्यों में तेल और गैस के भंडारों की खोज से देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सकती है. उत्तर प्रदेश और बिहार में गैस और तेल के भंडार की संभावना को देखते हुए, बिहार के भोजपुर से यूपी के सीतापुर तक तक सर्वे का काम किया जाएगा. इसकी शुरुआत सीतापुर से होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेल उत्पादन की संभावना की तलाश


यूपी और बिहार की नदियों के किनारे गैस और तेल उत्पादन की संभावना की तलाश की जाएगी. ऑपरेशन अन्वेषण के तहत उत्तर प्रदेश के सीतापुर से इसकी शुरुआत होगी और गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ होते हुए बलिया से भोजपुर तक सर्वे का काम किया जाएगा.


स्थानीय स्तर पर मांगी सुरक्षा


सर्वे का काम करने वाली संस्था अल्फा जिओ ने संबंधित जिलों के पुलिस कप्तान को चिट्ठी भेजकर स्थानीय स्तर पर सुरक्षा मांगी है. खोदाई, छोटे विस्फोटक की मदद से खोदाई की जाएगी और फिर सेंसर और सॉफ्टवेयर की मदद से तरंगों की जांच कर संभावना तलाशी जाएगी. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह का कोई विरोध होता है तो इसके लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग मांगा गया है.


सर्वे के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट


सर्वे के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार होगी. जिस भी जगह पर इसकी संभावना तरंग के माध्यम से मिलेगी, वहां की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. अगर कहीं पर भी संभावना बनी तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


2डी भूकंपीय डाटा अधिग्रहण करने का ठेका


सर्वे करने वाली एजेंसी का कहना है कि यह भूकंपीय डाटा जब विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके संसाधित किया जाता है तो पृथ्वी की उप-सतह की छवि उत्पन्न होती है, जिससे तेल और गैस वाली संरचनाओं की पहचान होती है. ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा मिशन अन्वेषण के तहत बिहार और उत्तर प्रदेश (गंगा-पंजाब बेसिन) के विभिन्न जिलों में 2डी भूकंपीय डाटा अधिग्रहण करने का ठेका दिया गया है.