Model Mystery Murder Case: मॉडल को थी शोहरत-दौलत की भूख, 15 साल बड़े इंजीनियर से लव मैरिज फिर तलाक, मौत बनी मिस्ट्री

Siddhartnagar Mystery Murder Case: मॉडलिंग की चमक और प्यार की टूटी कहानी, अपने से बड़े अफसर से लव मैरिज से लेकर दर्दनाक अंत. क्या थी वह वजह जो युवती को आत्महत्या के रास्ते पर ले गई? क्या था वह दर्द जीसने उसे इतना तोड़ दिया? जानें इस दर्दनाक कहानी के पीछे की सच्चाई...

राहुल मिश्रा Oct 23, 2024, 16:02 PM IST
1/9

मॉडल को थी शोहरत-दौलत की भूख, 15 साल बड़े इंजीनियर से लव मैरिज फिर तलाक, मौत बनी मिस्ट्री

2/9

पूरा मामला

सिद्धार्थनगर जिले के अम्बेडकर नगर निवासी, संदीप कुमार ईओ के पद पर तैनात हैं. सिद्धार्थनगर की एक युवती ने मॉडलिंग में कैरियर बनाने की चाहत में अपने पति से तलाक ले लिया. लेकिन जब उसे मॉडलिंग में कामयाबी नहीं मिली, तो वह डिप्रेशन से जूझने लगी और फिर उसने अपने तलाकशुदा पति के घर आकर आत्महत्या कर ली.

3/9

दोनो के बीच था 15 वर्ष का अंतर

युवती के पति संदीप कुमार 15 वर्ष बड़े थे और ईओ के पद पर तैनात थे. दोनों के बीच की उम्र का अंतर और मॉडलिंग की नाकामयाबी युवती के लिए इतनी बड़ी चुनौती बन गई कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.

4/9

जिंदगी बदल देने वाली शाम

एक शाम जिसने संदीप कुमार की जिंदगी बदल दी. जब वे अपने घर लौटे, तो उनकी तलाकशुदा पत्नी अंशु वर्मा (28) का शव उनके बेडरूम में पंखे से लटका मिला. समय पर कोई मदद नहीं पहुंच सकी, और अंशु की मौत हो चुकी थी.

5/9

प्यार की कहानी में छिपा था दर्द का राज!

संदीप कुमार ने बताया कि उनकी शादी जून 2017 में अंशु के साथ हुई थी, जो एक लव मैरिज थी. अंशु को मॉडलिंग का जुनून था, लेकिन शादीशुदा होना उसके कैरियर में बाधा बन गया. मॉडलिंग की दुनिया में ऊंचाइयों को छूने की चाहत में उसने दिसंबर 2022 में तलाक ले लिया और दिल्ली में मॉडलिंग करने लगी.

6/9

एक आखिरी प्रयास, एक आखिरी उम्मीद...

संदीप ने बताया, "कुछ महीनों से उसने मुझसे संपर्क किया और उसकी मानसिक हालत देखकर मैंने उसे सिद्धार्थनगर आने का ऑफर दिया. वह पिछले 2 महीने से मेरे साथ रह रही थी"

7/9

और फिर एक दिन

शाम 5 बजे जब संदीप घर वापस आए, तो उन्होंने अंशु का शव पंखे से लटकते देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एक सुसाइड नोट भी पुलिस के कब्जे में है.

8/9

रिपोर्ट के बाद पता लगेगी सच्चाई

पुलिस के आने से पहले संदीप कुमार ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर शव को पंखे से उतारकर बेड पर लिटा दिया था. सीओ ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटा लिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.

9/9

रहस्यमई मौत

अमीरी की चाहत में अपना जीवन खोया लव मैरिज, तलाक और फिर मौत का खौफनाक रास्ता. लेकीन क्यों ली अपनी खुदकी जान? क्या थी चमकती दुनिया के पीछे की अंधेर भरी कहानी...पुलिस जांच मे जुट चुकी है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link