बड़ी बेटी बॉलीवुड में जमा रही सिक्का-छोटी डिफेंस फोर्स में, रविकिशन की फैमिली में कौन-कौन?
भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग के अलावा वह राजनीति में भी एक्टिव हैं. वह अभी गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं. उनकी फैमिली में कौन-कौन है. इसके बार में कम लोगों को ही मालूम है.
जौनपुर के रहने वाले
भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रविकिशन यूपी के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव के रहने वाले हैं. उनका बचपन ज्यादातर उत्तर प्रदेश और मुंबई में बीता.
रविकिशन की पत्नी
रविकिशन की पत्नी प्रीति हैं. जिनको वह बेहद प्यार करते हैं. स्कूल के दिनों में ही प्रीति को रविकिशन दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों ने घरवालों की मर्जी से शादी कर ली.
चार बच्चे
रविकिशन और प्रीति चार बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी तीन बेटियां, रीवा, तनिष्क और इशिता हैं. जबकि एक बेटा सक्षम है.
बड़ी बेटी एक्ट्रेस
रविकिशन की बड़ी बेटी रीवा बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. उन्होंने सब कुशल मंगल मूवी से डेब्यू किया. उनके साथ अक्षय खन्ना, प्रियंका शर्मा लीड रोल में थे. वहीं छोटी बेटी इशिता अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स में शामिल हुई हैं.
बेटियों से गहरा लगाव
रविकिशन की अपनी बेटियों के साथ बेहद क्लोज बॉंडिंग है. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर भी वह अपने बच्चों के साथ टाइम बिताना नहीं भूलते हैं.
पत्नी-बेटियों की खास जगह
रविकिशन की जिंदगी में उनकी पत्नी और बच्चों की बेहद खास जगह है. एक इंटरव्यू में उन्होंने जिक्र किया था कि वह सोने से पहले रात को बेटियों के पैर छूकर सोया करते थे.
पत्नी के छू लेते पैर
उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी पत्नी के भी पैर छू लिया करते हैं. लेकिन यह काम वह तब करते जब वह सो जाती थीं क्योंकि जागते समय प्रीति उनको ऐसा नहीं करने देतीं.
माता-पिता का खास योगदान
रविकिशन आज एक जाना पहचाना नाम हैं. लेकिन इस बुलंदी तक पहुंचने में उनके माता-पिता का भी बेहद खास योगदान है.
..तो सुपरस्टार नहीं कुछ और होते
उन्होंने एक बार मंच से कहा था कि अगर उनके पिता बचपन में उनकी पिटाई नहीं करते या मां कुछ पैसे देकर घर से नहीं भगातीं तो आज वह सुपरस्टार नहीं ड्रग एडिक्ट या कुछ और होते