ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस खतरनाक नहीं! स्वास्थ्य मंत्री और डॉक्टर ने बताया बचने का तरीका
Advertisement
trendingNow12594257

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस खतरनाक नहीं! स्वास्थ्य मंत्री और डॉक्टर ने बताया बचने का तरीका


IS HMPV Deadly: कोविड-19 के बाद चीन में एचएमपीवी के मामले बढ़ने के बाद भारत में इसके इंफेक्शन को लेकर काफी डर का माहौल बन गया है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री और हेल्थ विशेषज्ञ के अनुसार सावधानी के साथ इससे बचना आसान है. यह ज्यादा खतरनाक वायरस नहीं है.  

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस खतरनाक नहीं! स्वास्थ्य मंत्री और डॉक्टर ने बताया बचने का तरीका

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने इस वायरस को खतरनाक नहीं बताया. उन्होंने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, हालांकि सावधानी बरतना जरूरी है.

वहीं, यह वायरस कितना खतरनाक है, इस पर आईएएनएस ने सीके बिड़ला हॉस्पिटल के निदेशक, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विकास मित्तल से बात की. उन्होंने बताया कि यह कोई नया वायरस नहीं है. यह मुख्य रूप से हल्के श्वसन रोगों से जुड़ा हुआ है. कर्नाटक में हाल ही में तीन महीने के बच्चे का मामला पाया गया जो इस वायरस से संक्रमित था. बच्चे को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. यह मामला बताता है कि इस वायरस से उत्पन्न बीमारी में आमतौर पर हल्के लक्षण पैदा होते हैं. सावधानियों से इससे बचा जा सकता है- 

एचएमपीवी वायरस का लक्षण और प्रभाव

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) एक सामान्य वायरस है जो श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. इसके लक्षण जुकाम, खांसी, बुखार, छींकने और गले में खराश के रूप में सामने आते हैं. हालांकि, वायरस से संक्रमित व्यक्ति को हल्के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, लेकिन कुछ मामलों में गंभीर लक्षण भी देखे जा सकते हैं, जिनमें सांस लेने में तकलीफ शामिल है. यह वायरस विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक जोखिम पूर्ण हो सकता है. इसके संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों में खांसी सबसे सामान्य लक्षण है, और इसके साथ हल्का बुखार, नाक बहना, गले में खराश, घरघराहट जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- HMPV Infection: बच्चों में तेजी से क्यों फैल रहा चीन का खतरनाक वायरस, गुजरात में 60 दिन के बच्चे को HMPV इंफेक्शन

 

स्वास्थ्य मंत्री की अपील

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने वायरस को लेकर लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं बताई, लेकिन उन्होंने साफ-सफाई और एहतियात बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यह वायरस कोई नया नहीं है, और यह पहले से ही दुनिया भर में मौजूद है. यह 2001 से अस्तित्व में है और समय-समय पर फैलता है, लेकिन यह सामान्य रूप से ही खत्म भी हो जाता है. मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें, हाथों को साफ रखें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

भारत में एचएमपीवी के मामले

भारत में एचएमपीवी के मामले धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं, और स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में कई राज्यों में इसके मामले देखे गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सभी मरीज सुरक्षित हैं, और सरकार ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. 

कोविड-19 के मामले में कम खतरनाक- डॉक्टर

डॉ. मित्तल ने कहा, वायरस के लक्षण आमतौर पर मामूली हैं, लेकिन इसके गंभीर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने के साथ ऑक्सीजन थेरेपी और वेंटिलेशन की भी आवश्यकता हो सकती है. हालांकि, आम लोगों के लिए यह वायरस बहुत खतरनाक नहीं माना जाता. यह कोविड-19 वायरस के मुकाबले ज्यादा खतरनाक नहीं है. पहले के संपर्क से बनी आंशिक रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) इसके असर को कम कर सकती है. इसका जल्दी पता लगाए जाने के साथ जागरूकता से काबू पाया जा सकता है.

एजेंसी

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news