UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में हर चुनाव की तरह इस बार भी गोरखपुर के अर्थी बाबा चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने अपना चुनाव कार्यालय भी शमशान घाट पर खोल लिया है. सोमवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सातवें चरण में होगा चुनाव
ज्ञात हो गोरखपुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी. सातवें चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 14 मई है. हर बार की तरह इस बार भी यहां से एक अनोखा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर रहा है. हालांकि, नामांकन से पहले ही उन्होंने अपना चुनाव कार्यालय राप्ती नदी के तट पर स्थित शमशान घाट पर खोल लिया है. 


पहले भी लड़ चुके हैं कई चुनाव
राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा के नाम से प्रसिध्द यह शख्स पिछले 20 सालों से गोरखपुर से लेकर दिल्ली के और इसके अलावा भी कई अन्य शहरों में भी विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन करते दिखाई दिए गए हैं. अर्थी बाबा के नाम से पहचान रखने वाले इस शख्स ने एमबीए (इंटरनेशनल मार्केटिंग) की पढ़ाई की हुई है. बाद में नौकरी करने के बजाए इन्होंने सामाजिक परिवर्तन के उद्देश्य से विभिन्न राजनीतिक मंचों का सहारा लिया है. वह पहले भी वाराणसी, गोरखपुर समेत अन्य जगहों से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. लेकिन वे कभी जीते नहीं हैं. 


आंदोलन के कारण हुआ विकास
अर्थी बाबा ने कहा कि मुझे भले अभी तक गोरखपुर की जनता ने चुनाव नहीं जिताया है. लेकिन श्मशान घाट से मैंने कई आंदोलन किए हैं. इन्हीं आंदोलन कू वजह से बाद गोरखपुर में एम्स बना, फर्टिलाइजर का खाद कारखाना खुला, राप्ती नदी तट पर बढ़िया घाट बना है.


दीक्षा ली हुई है
उन्होंने आगे बताया कि आज तक मैंने शादी-ब्याह नहीं किया. देश की राजनीति और लोकतंत्र को बचाने के लिए मैंने ये सब किया है. मैं भगवान बुद्ध की शरण में भी जा चुका हूं. और मैंने दीक्षा भी ले रखी है. अर्थी बाबा ने कहा कि इस देश का कल्याण तभी होगा जब सभी लोग बुद्ध के शरण में जाएंगे.