Gorakhpur: गुरु पूर्णिमा पर रविवार को गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरु गोरक्षनाथ के नाथपंथ की परंपरा के अनुसार पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ, दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ समेत नाथपंथ के सभी गुरुजन की भी पूजा-अर्चना की. साथ ही गुरु पूर्णिमा पर गुरुजन को समर्पित रुद्राभिषेक कर महादेव से लोकमंगल की प्रार्थना की. गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं, तो गुरु गोरखनाथ जी और नाथपंथ के गुरुजन का दर्शन-पूजन करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा होता है. पर, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा की जाती है. रविवार को गोरक्षपीठाधीश्वर व सीएम योगी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महायोगी गोरखनाथ मंदिर परिसर में मौजूद सभी देव विग्रहों और नाथपंथ के गुरुओं की प्रतिमाओं के समक्ष पूरी विधि विधान के साथ पूजन किया.


उन्होंने सबसे पहले नाथपंथ के आदिगुरु भगवान गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की. उसके बाद वह बारी-बारी से बाबा गंभीरनाथ, अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ समेत ब्रह्मलीन गुरुओं की समाधि पर भी गए.


तिलक लगाकर गोरक्षपीठाधीश्वर से लिया आशीर्वाद
गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा और आस्था का उल्लास देखते ही बनता है. इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने विशेष अनुष्ठान पूरा किए जाने के साथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत योगी मिथिलेशनाथ समेत सभी नाथ योगियों ने भी गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को नाथपंथ की परंपरा के अनुसार उन्हें तिलक लगा कर उनका आशीर्वाद लिया.


विधि विधान से किया रुद्राभिषेक 
गुरु पूर्णिमा के दिन मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर की शक्तिपीठ में भगवान भोलेनाथ का विधि विधान से रुद्राभिषेक किया. रुद्राभिषेक पूरा होने पर उन्होंने देवाधिदेव महादेव शिव शंकर से चराचर जगत के कल्याण और सभी नागरिकों के सुखमय, समृद्धमय और शांतिमय जीवन की कामना की.


बच्चों को दुलारा, गोवंश को खिलाया गुड़
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह मंदिर की गोशाला मे भी गए. यहां उन्होंने गोवंश को उनके नाम से पुकारा और उनके पास आने पर खूब दुलारा. अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया. साथ ही सुबह मंदिर प्रांगण में टहलने के दौरान बच्चों को भी दुलार किया. सीएम ने बच्चों को चॉकलेट दी और उनके माता-पिता का हाल चाल भी जाना.


ये भी पढ़े-  Guru Purnima 2024 Upay: राशि अनुसार करें गुरु पूर्णिमा के दिन ये खास उपाय, पैसे और सुख की नहीं होगी कभी दिक्कत


Weekly Vrat Tyohar 2024: सावन की शुरुआत और गुरु पूर्णिमा समेत इस सप्ताह पड़ रहे हैं बड़े व्रत त्योहार, देखें लिस्ट