SDM Vandana Mishra: भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने शनिवार को संभल स्थित कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया. सर्वे के दौरान दीवारों पर नक्काशी और गुंबद की तस्वीरें खींची गईं. साथ ही, मंदिर परिसर के कुएं के भी नमूने लिए गए. यह सर्वेक्षण एसडीएम वंदना मिश्रा के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने अपनी प्रशासनिक कुशलता का परिचय देते हुए पूरी प्रक्रिया की निगरानी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां की हैं वंदना मिश्रा?
वंदना मिश्रा उत्तर प्रदेश की एक प्रभावशाली प्रशासनिक अधिकारी हैं, जो वर्तमान में संभल में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. उनका जन्म 10 जुलाई 1985 को देवरिया के गौरी मिश्र गांव में हुआ था. उनकी पढ़ाई गोरखपुर और बनारस के BHU से हुई है. उनकी शैक्षिक योग्यता बीए, एलएलबी और पीसीएस शामिल है.


एएसआई सर्वेक्षण का दूसरा दिन
एएसआई की टीम ने शुक्रवार को भी गुपचुप तरीके से नौ घंटे तक सर्वे किया था. इस दौरान 5 तीर्थ स्थलों और 19 कुओं से नमूने लिए गए. माना जा रहा है कि यह सर्वेक्षण मंदिर और कुएं की प्राचीनता का पता लगाने के लिए किया गया है.


एसडीएम वंदना मिश्रा का नेतृत्व
देवरिया की रहने वाली एसडीएम वंदना मिश्रा ने संभल में एएसआई सर्वे का नेतृत्व किया. सर्वे के दौरान एसडीएम वंदना मिश्रा के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा. उनकी कार्यशैली ने प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय निवासियों के बीच विश्वास बढ़ाया है. 


इसे भी पढे़ं:  बेगूसराय का छोरा आज यूपी में डीएम, दो बार एवरेस्ट चढ़ा, IIT इंजीनियरिंग छोड़ बना आईएएस


Success Story: कौन हैं आईएएस अक्षत वर्मा? अयोध्या के डॉक्टर का बेटा, इंजीनियरिंग छोड़ ज्वाइन की सिविल सेवा, संभाली बनारस की कमान