गोरखपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यकम में गोरखपुर पहुंचे. दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यहां शिरकत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतिम दिन मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता खुद सीएम योगी ने की. गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में सुबह करीब साढ़े 10 बजे मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत हुई. इस दौरान राज्यपाल ने शिक्षा परिषद के छात्रों एवं शिक्षकों को आशीर्वचन भी दिए. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद राज्यपाल करीब डेढ़ बजे लखनऊ लौट जाएंगी. मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम तक मंदिर में ही रहेंगे.