School Closed in Delhi NCR: दिल्ली नोएडा गाजियाबाद में स्कूल बंद, खतरनाक प्रदूषण के बाद निर्माण कार्यों-भारी वाहनों पर रोक
School Closed in Delhi NCR: सीपीसीबी (CPCB) के मुताबिक, बीते 24 घंटों का औसत AQI बढ़कर 392 दर्ज किया गया है. किसी भी समय दिल्ली-एनसीआर में GRAP 3 के नियम लागू कर दिया गया है. दिल्ली मेट्रो में लगेंगे अतिरिक्त फेरे.
Delhi NCR Air Pollution: गाजियाबाद-नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बिगड़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में AQI में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके चलते दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट पांचवींं तक के स्कूल अगले 2 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. साथ ही भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दिया गया है. नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूल-कॉलेज बंद हो सकते हैं.
वर्क फ्रॉम होम हो सकता है लागू
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर वायु प्रदूषण और खतरनाक स्तर पर पहुंचा तो दिल्ली में ऑड ईवन भी लागू किया जा सकता है. जबकि दिल्ली एनसीआर में नई दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसे शहरों में वर्क फ्रॉम होम भी लागू किया जा सकता है.
AQI में 24 घंटों में रिकॉर्ड वृद्धि
सीपीसीबी (CPCB) के मुताबिक, बीते 24 घंटों का औसत AQI बढ़कर 392 दर्ज किया गया है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने GRAP 3 नियम लागू कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है. ऐसे में पांचवीं तक के सभी स्कूल दो दिनों के लिए बंद किए गए हैं. भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. दिल्ली मेट्रो में अतिरिक्त फेरे लगाने का निर्देश दिया गया है.
निर्माण कार्यों पर रोक
इसके मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में आपातकालीन सेवाओं, सरकारी निर्माण कार्यों के अलावा सभी तरह के कंस्ट्रक्शन पर रोक रहेगा. इतना ही नहीं जल्द ही गाजियाबाद और नोएडा में भी पांचवीं तक के स्कूल कॉलेज बंद किए जा सकते हैं. ऐसे में ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए जा सकते हैं.
पानी का छिड़काव होगा
ग्रैप 3 लागू होने के बाद दिल्ली एनसीआर में धूल उड़ने से रोकने के लिए जरूरी इंतजाम बढ़ाए जा रहे हैं. रोड स्वीपिंग मशीनें बड़े पैमाने पर तैनात किए जा रहे हैं. पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव होगा. ज्यादा ट्रैफिक वाले घंटों में धूल को रोकने के लिए एयर वॉक्यूम मशीनों की सक्रियता बढ़ाई जाएगी.
कोयला ईंधनों पर पूरी तरह रोक
दिल्ली एनसीआर में बीएस3 और बीएस4 डीजल चालित हल्के मोटर वाहनों पर भी अंकुश लगाया गया है. परिवहन में कार पूलिंग को बढ़ावा दिया जा सकता है. मेट्रो किराये में छूट बढ़ाई जा सकती है. कई जगहों पर वर्क फ्रॉम होम लागू किया जा सकता है. लकड़ी, कोयला जैसे ईंधनों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकती है.
Watch: दिल्ली-NCR समेत यूपी के कई शहरों की आबोहवा खराब, प्रदूषण की मार से सिस्टम हुआ लाचार