Greater Noida Accident: इन दिनों उत्तर प्रदेश धुंध और कोहरे की चादर में समाया हुआ है. विजिबिलिटी कम होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे का कहर देखने को मिला है. यहां अलग-अलग कई सड़क हादसे हुए. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, अलग-अलग सड़क हादसों में 22 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह सड़क हादसे ग्रेटर नोएडा और कुशीनगर में हुए हैं. पहली घटना ग्रेटर नोएडा की है. जहां 19 लोग घायल हुए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक खड़ा था. जिसमें पीछे से एक ट्रक टकराया फिर पीछे से ही बस भी टकरा गई. इस टक्कर में 19 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि बस पानीपत से मथुरा जा रही थी. तभी कोहरे की वजह से सड़क हादसे का शिकार हो गई.


सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
उधर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भी घने कोहरे का कहर देखने को मिला. यहां अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह सभी सड़क दुर्घनाएं घने कोहरे की वजह से हुईं. जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को चेतावनी दी जा रही है.


प्रशासन की लोगों से अपील
घने कोहरे के कारण हादसों का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने लोगों से अपील की है.  वाहन चालकों से अपील की गई है कि घने कोहरे के चलते कोई हादसा न हो इससे बचने के लिए वे गाड़ी सावधानी से चलाएं और रफ्तार धीमी रखें. वहीं, प्रशासन और पुलिस की टीम भी सतर्क हो गई है.


यह भी पढ़ें: UP Weather: अलीगढ़-कासंगज समेत कई जिलों में घने कोहरे की चादर, यूपी के इन इलाकों में बारिश बढ़ाएगी ठिठुरन