Noida News: आज से मोटोजीपी में रोमांचक रेस का हुआ आगाज, आपके वीकेंड को बाइकर्स बना देंगे सुपर
MotoGP Bharat 2023: ग्रेटर नोएडा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आज मोटो जीपी रेस की रोमांचक शुरुआत हुई. जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इंडिया जीपी को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. लोग रफ्तार का जलवा देखने को लिए खुद को तैयार कर चुके हैं.
ग्रेटर नोएडा: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में आज यानी शुक्रवार से रफ्तार का रोमांच देखने को मिल रहा है. आज से मोटोजीपी भारत 2023 का आगाज हो गया. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर अंतरराष्ट्रीय बाइक रेस शुरू होने वाला है जिसमें सुपर बाइक सवार राइडर्स 360 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगे. सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा मोटोजीपी भारत का उद्घाटन किया जाएगा. इस मौके पर बॉलीवुड के साथ ही कई और क्षेत्रों के प्रसिद्ध लोग मौजूद रहेंगे. वहीं, 24 सितंबर को होने वाले फाइनल रेस में जो भी जीतेगा उसे प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
पूर्व चैंपियन मार्क मार्कवेज
मोटोजीपी, मोटोजीपी-2 और मोटोजीपी-3 में टीमों की संख्या 41 है जिसके 82 राइडर रफ्तार भरेंगे. विश्व के नंबर वन फ्रांसिस्को बागनिया की जो बादशाहत कायम है उसे इस मुकाबले में पूर्व चैंपियन मार्क मार्कवेज के साथ ही ब्रैड बाइंडर व एम बेजेची जोरदार चुनौती देंगे. लगभग सवा लाख दर्शक बीआईसी पर रेस देखने पहुंचेंगे. वहीं रेस देखने वालों में विदेशी मेहमानों की संख्या पांच हजार के करीब रहने वाली है. 22 से 24 सितंबर तक यह आयोजन रहने वाला है जिसमें 1000 सीसी की सुपर बाइकें रफ्तार भरेंगी.
पहले दिन यानी 22 सितंबर को सर्किट पर तीनों फार्मेट के रेसर प्रैक्टिस रेस करने वाले हैं.
22 सितंबर के कार्यक्रम की टाइमिंग
22 सितंबर
प्रैक्टिस 1
सुबह 9 से 9:50 बजे तक मोटो जीपी-3
सुबह 10:05 से 11 बजे तक मोटो जीपी-2
सुबह 11:15 से दोपहर 12:25 बजे तक मोटो जीपी
प्रैक्टिस 2
दोपहर 13:15 से 14:05 बजे तक मोटो जीपी- 3
दोपहर 14:20 से 15:15 बजे तक मोटो जीपी -2
दोपहर बाद 15:30 से शाम 16:40 बजे तक मोटो जीपी
23 सितंबर को होने वाला रेस क्वालीफाइंग होगा.
23 सितंबर के कार्यक्रम की टाइमिंग
प्रैक्टिस 3 :
सुबह 9:10 से 9:40 तक मोटो जीपी-3
सुबह 10:40 से 11:10 फ्री प्रैक्टिस 2 मोटो जीपी-2
सुबह 11:20 से 11:35 तक मोटो जीपी क्वालिफाइंग-1
सुबह 11:45 से दोपहर 12 बजे तक क्वालिफाइंग-2
दोपहर 13:20 से 13:35 बजे तक मोटोजीपी 3 क्वालीफाइंग-1
दोपहर 13:45 से 14:00 बजे तक क्वालीफाइंग-2
दोपहर 14:15 से 14:30 मोटो 2 क्वालीफाइंग-1
दोपहर 14:40 से 14:55 क्वालीफाइंग-2
दोपहर बाद 3:30 बजे टिसाट स्प्रिंट मोटो जीपी
24 सितंबर के कार्यक्रम की टाइमिंग
वहीं 24 सितंबर के दिन भारत मोटो जीपी की खिताबी रेस में खिलाड़ी सबसे आगे रहना चाहेंगे.
सुबह 11:10 से 11:20 वार्म अप मोटो जीपी
12:30 से मोटो जीपी -3 रेस
13:45 से मोटो जपी-2 रेस
दोपहर 3.30 बजे से मोटो जीपी रेस
आइए अब नंबरों की बात कर लेते हैं-
दर्शक- करीब 1.25 लाख
1000 सीसी की बाइक
360 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार
विदेशी मेहमान- 5000
Watch: दिल्ली मेट्रो में स्टंटबाज के साथ हो गया कांड, वीडियो वायरल